Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह स्पिनर कुलदीप यादव को कचरा कहते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि यह घटना वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान की है, जब विरोधी टीम के बल्लेबाज क्रीज पर जम जाते हैं। तो टीम इंडिया विकेट लेने के लिए थोड़ी परेशानी में नजर आती है। तो इसी दौरान सूर्यकुमार यादव कुलदीप यादव का हौसला बढ़ाते हुए कहते हैं ‘तू ही है हमारा कचरा’
दूसरी ओर आपको बताएं को कचरा हिंदी फीचर फिल्म लगान का एक पात्र है, जो इस क्रिकेट आधारित फिल्म में अपनी टीम को जब विकेट दिलाता है, जब उसकी टीम विकेट लेने के संघर्ष करती हुई नजर आती है।
देखें सूर्यकुमार यादव की यह वायरल वीडियो
pic.twitter.com/cuj7eCVtws
— Sanju Here 🤞👻 (@me_sanjureddy) July 30, 2023
वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरे वनडे मैच का हाल:
दूसरी ओर आपको इस दूसरे वनडे मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में 181 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से ईशान किशन ने 55 और शुभमन गिल ने 34 रनों की पारी खेली, और इसके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। संजू सैमसन 9, अक्षर पटेल 1 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे।
तो वहीं इसके बाद भारत से मिले 182 रनों के टारगेट को मेजबान वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने 63* और केसी कार्टी ने 48* रनों की नाबाद पारी खेली।
दूसरी ओर दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज द्वारा जीत हासिल करने के बाद, अब तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो गई है। और अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 1 अगस्त को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा।