Rohit Sharma Rahul Dravid Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। रविवार को बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले भारत को सिर्फ 181 रनों पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान शाई होप (63*) और कीसी कार्टी (48*) की मदद से वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था, जिसको लेकर टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल उठे। दोनों बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और वे सिर्फ 181 रनों पर ही ढेर हो गए। वो सिर्फ इशान किशन ही थे, जिन्होंने 55 गेंदों में 55 रन बनाए।
आगामी खेलों में भारत इसी तरह की रणनीति बनाएगा- राहुल द्रविड़
मैच के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित और विराट को नहीं खिलाने पर सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि यह सीरीज हमारे कुछ खिलाड़ियों को आजमाने का आखिरी मौका था। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप और एशिया कप के कारण आगामी खेलों में टीम चयन के मामले में भारत इसी तरह की रणनीति अपनाएगा।
द्रविड़ ने कहा, मुझे लगता है हमें हमेशा बड़ा सोचना होगा। ईमानदारी से कहूं तो इस स्टेज पर जहां एशिया कप और वर्ल्ड कप है और हमारे कुछ खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं तो हमें बड़ी तस्वीर की ओर देखना होगा। हमें कुछ ऐसा ही सोचना होगा। हम हर एक मैच, हर एक सीरीज को लेकर चिंतित नहीं हो सकते। अगर हम ऐसा करते हैं तो यह हमारी गलती होगी।
बता दें कि अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा व निर्णायक मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली तीसरे वनडे में खेलेंगे।
यह भी पढ़ें- Twitter Reactions: निकोलस पूरन की आंधी में उड़ी सिएटल, MI न्यूयॉर्क ने फाइनल में हराकर जीता MLC 2023 का खिताब