Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों को हारने के बाद टीम इंडिया पर काफी दबाव था, जब वे तीसरा टी-20 मैच कल 8 अगस्त को मेजबान टीम के खिलाफ गुयाना के मैदान पर खेलने उतरे। बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल की है।
वेस्टइंडीज से मिले 160 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया पावरप्ले में यशस्वी जायसवाल (1) और शुभमन गिल (6) का विकेट जल्दी खो देती है। मैच के इस समय बल्लेबाजी करने आते हैं सूर्यकुमार यादव, और उन्होंने तीसरे विकेट के लिए इनफाॅर्म तिलक वर्मा के साथ 87 रनों की साझेदारी कर, मैच में भारत को आगे कर दिया।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने पावरप्ले से ही आक्रामक बल्लेबाजी करना जारी रखा, और मैदान में हर तरफ शाॅट खेले। सूर्यकुमार यादव की पारी का अंत 44 गेंदों पर 83 रन बनाकर हुआ जब वे अल्जारी जोसेफ की एक लो फुल टाॅस गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर ब्रेंडन किंग के हाथों कैच आउट हुए। सूर्या ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 4 बेहतरीन छक्के भी लगाए। तो वहीं यह मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी, क्योंकि वह टीम के सीनियर खिलाड़ी थे।
Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि तीसरा टी-20 मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा- जब मैं पावरप्ले में बल्लेबाजी करने के लिए गया तो मेरा वहां होना सच में बहुत जरूरी थी, टीम मैनेजमेंट भी चाहता था कि मैं वहां पर रहूं।
मेरे दिमाग में चल रहा था कि भारत कभी भी लगातार 3 टी-20 मैच नहीं हारा है। मैच से पहले हमने टीम मीटिंग में बात की, हमारे कप्तान ने कहा कि किसी आगे बढ़कर प्रदर्शन करने और मैच जीतने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया।
ये भी पढ़ें- WI vs IND: जब हार्दिक ने तिलक को नहीं लगाने दिया विनिंग शाॅट, तो धोनी और कोहली का ये पुराना वीडियो हो गया वायरल