BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WI vs IND: तिलक वर्मा के धमाकेदार टी-20 डेब्यू के बाद डेवाल्ड ब्रेविस की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने 

#image_title

Tilak Varma (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के पिछले दो सीजन और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को आखिरकार टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल ही गया। बता दें कि तिलक ने कल 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में खेलकर, अपना टी-20 डेब्यू किया।

तो वहीं अपने डेब्यू ही मैच में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और पहली 3 गेंदों पर दो छक्के लगाकर ऐसा लग रहा था कि वह कितने अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने इस मैच में दो शानदार कैच पकड़े, जिसमें से वेस्टइंडीज की पारी के 9वें ओवर जाॅन्सन चार्ल्स का कैच भी शामिल था।

दूसरी ओर तिलक वर्मा के इस डेब्यू पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के उनके साथ खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। बता दें कि तिलक के डेब्यू पर ब्रेविस ने उन्हें एक वीडियो के जरिए शुभकामनाएं भेजी हैं।

तिलक के डेब्यू पर ब्रेविस ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि तिलक वर्मा के डेब्यू पर डेवाल्ड ब्रेविस ने बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई एक वीडियो के अनुसार कहा- हैलो ब्रादर, मुझे उम्मीद है कि आप अपने डेब्यू पर काफी उत्साहित होंगे। मुझे नहीं पता कि मैं आपसे अधिक उत्साहित हूं या नहीं, लेकिन मैं आपको अपनी और ब्रेविस परिवार की ओर से डेब्यू की शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

ब्रेविस ने आगे कहा- यह आपको और आपको परिवार के लिए बहुत बड़ा पल है। मैं बस इस बात का अनुमान लगा सकता हूं कि इस मौके पर आपके माता-पिता और बाकी सब कितने खुश हों। तुम्हें वहां अपने सपने को जीते हुए देखना बहुत अच्छा था।

देखें यह वीडियो

A special cross-continental friendship! 🇮🇳 🇿🇦

Tilak Varma 🤝 Dewald Brevis #TeamIndia #WIvIND

Exit mobile version