BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

वेस्टइंडीज बनाम भारत: टेस्ट के पहले दिन जब ‘भारी भरकम’ बैटर रहकीम कॉर्नवाल कर रहे थे बैटिंग तो शुभमन गिल करने लगे डांस, देंखे वायरल वीडियो 

वेस्टइंडीज बनाम भारत: टेस्ट के पहले दिन जब ‘भारी भरकम’ बैटर रहकीम कॉर्नवाल कर रहे थे बैटिंग तो शुभमन गिल करने लगे डांस, देंखे वायरल वीडियो 

वेस्टइंडीज बनाम भारत: टेस्ट के पहले दिन जब ‘भारी भरकम’ बैटर रहकीम कॉर्नवाल कर रहे थे बैटिंग तो शुभमन गिल करने लगे डांस, देंखे वायरल वीडियो 

West Indies vs India, 1st Test (Image Credit- Twitter/Fancode)

WI vs IND 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तो वहीं मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को पहले दिन मात्र सिर्फ 150 रनों के कुल स्कोर पर चाय ब्रेक के बाद समेट दिया।

भारत की ओर से रवि अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट निकाले, तो रविंद्र जडेजा को भी तीन विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद सिराज व शार्दुल ठाकुर को क्रमश: एक-एक विकेट मिला।

हालांकि, मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बता दें कि जब वेस्टइंडीज की टीम का आखिरी विकेट बचा तो उस वक्त क्रीज पर भारी भरकम रहकीम कार्नवाल का साथ देने जोमेल वारिकन पहुंचे। इसी दौरान 63वें ओवर के बाद जैसे ही ब्रेक हुआ तो टीम इंडिया के खिलाड़ी व स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल बीच मैदान जमकर डांस करने लगे।

बता दें कि गिल द्वारा मैदान पर डांस करने की ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तो वहीं जब गिल मैदान पर डांस कर रहे होते हैं तो उन्हें विराट कोहली बड़े ही ध्यान से देखते हैं और धीमे से मुस्कुराते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो को फैनकोड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

देंखे शुभमन गिल की वायरल वीडियो

DO NOT MISS! Keep your eyes 👀 on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!

He is truly enjoying the Caribbean atmosphere 🥳 🎉🕺🏻#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jZRlqFdofl

— FanCode (@FanCode) July 12, 2023

दूसरी ओर आपको भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के पहले दिन के बारे में और जानकारी दें तो वेस्टइंडीज के 150 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारत ने दिन की समाप्ति तक 23 ओवर बाद बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा 30 और यशस्वी जायसवाल 40 रन बनाकर मौजूद हैं।

Exit mobile version