Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के इस समय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने के बाद, अब वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इस सीरीज की शुरूआत आज 3 अगस्त, गुरूवार से होने जा रही है।
हालांकि, इस सीरीज के शुरू होने से पहले वह काफी रिलेक्स नजर आ रहे हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच के शुरू होने से पहले यशस्वी जायसवाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वह काफी चिल और रिलेक्स नजर आ रहे हैं।
देखें यशस्वी जायसवाल के वेस्टइंडीज में चिल करते हुए कुछ फोटोज
दूसरी ओर आपको यशस्वी जायसवाल के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की पारी खेल क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा था। साथ ही वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। टेस्ट सीरीज में जायसवाल ने दो मैच की तीन पारियों में 88.67 की बेहतरीन औसत से कुल 266 रन बनाए थे।
तो वहीं एक बार फिर वह 3 अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज के पहले मैच में जायसवाल किस प्रकार का प्रदर्शन करने वाले हैं?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, आवेश खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव।