MS Dhoni and Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
वेस्टइंडीज और भारत के बीच कल 8 अगस्त को तीसरा टी-20 मैच में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (83 रन, 44 गेंद) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल की है।
जब भारत वेस्टइंडीज से मिले 160 रनों का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा देती है, तो इस बीच सूर्यकुमार और इनफाॅर्म तिलक वर्मा तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी कर मैच में भारत को आगे कर देते हैं।
तो वहीं जब मैच अपने आखिर क्षणों में होता है तो भारत को 18वें ओवर में आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत होती है। ऐसे में स्ट्राइक पर मौजूद हार्दिक रोवमेन पाॅवेल की 5वीं गेंद पर छक्का लगाकर भारत के लिए मैच खत्म करते हैं। तो वहीं इस समय नाॅन स्ट्राइकर एंड पर खड़े तिलक 49* रनों पर मौजूद होते हैं। यहां पर हार्दिक ने ना तो तिलक का अर्धशतक पूरा होने दिया और न ही तिलक को विनिंग शाॅट मारने दिया, जिन्होंने भारत की जीत का आधार बनाया था।
ऐसे में सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें धोनी विराट को विनिंग शाॅट मारने के लिए ओवर की कुछ गेंदों को डाॅट खेलते हैं। बता दें कि यह वीडियो साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच की होती है। साथ ही अब फैंस धोनी और हार्दिक की तुलना भी करने लग गए।
देखें यह वायरल वीडियो
When MS Dhoni let Virat Kohli lay the finishing touch 📹
Revisit the sweet gesture by captain Dhoni from the 2014 T20 World Cup semi-final against South Africa 🇮🇳 pic.twitter.com/EKcWsCh9r1
— ICC (@ICC) December 23, 2020
दूसरी ओर इस तीसरे टी-20 मैच में जीत हासिल कर, भारतीय टीम की सीरीज जीतने की उम्मीद अभी जिंदा है। सीरीज में इस समय वेस्टइंडीज 2-1 से आगे हैं। तो वहीं अब सीरीज के आखिरी दो मैच फ्लोरिडा के लाउडरहिल मैदान पर क्रमश: 12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Asia Cup: एशिया कप इतिहास वो 5 रोमांचक मैच जिन्हें आप शायद ही भूल पाएं