BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WI vs IND: क्या बारिश बिगाड़ सकती है पहले टी-20 मुकाबले का खेल? जाने यहां

WI vs IND: क्या बारिश बिगाड़ सकती है पहले टी-20 मुकाबले का खेल? जाने यहां

WI vs IND: क्या बारिश बिगाड़ सकती है पहले टी-20 मुकाबले का खेल? जाने यहां

West Indies vs India, 1st T20I (Image Credit- Twitter)

इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारतीय टीम ने पहले दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में मेजबान को 1-0 से करारी शिकस्त दी थी जिसके बाद तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को भी उन्होंने 2-1 से जीता। अब आज यानी 3 अगस्त से दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों के टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन वनडे फॉर्मेट में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीता था जबकि दूसरे वनडे को मेजबान ने 6 विकेट से जीता। तीसरा वनडे एकतरफा रहा जिसमें भारत ने 200 रनों से जीत हासिल की।

अब टी-20 सीरीज के लिए भी तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं पहले टी-20 मैच में त्रिनिदाद का मौसम कैसा होगा। एक्यूवेदर के मुताबिक, ‘आज 15% बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम बहुत ही गर्म होने वाला है और इससे खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहेगा, हालांकि वास्तविक एहसास 42-44 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा जिसमें ह्यूमिडिटी 70 की हो सकती है।’

भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है

बता दें, इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। इस टी-20 सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है जबकि कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। टीम की ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल नजर आ सकते हैं।

वहीं वेस्टइंडीज की टीम भी काफी बेहतरीन नजर आ रही है। टीम में विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन की वापसी हुई है जिन्होंने हाल ही में मेजर लीग क्रिकेट में MI केपटाउन की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद मैच जिताऊ शतक जड़ा था। शाई होप की भी टीम में वापसी हुई है। टी-20 फॉर्मेट में वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में मात देना भारतीय युवा टीम के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है। अब देखना क्या है कि कौन पहला टी-20 अपने नाम करता है।

Exit mobile version