Hardik Pandya (Image Credit- Twitter)
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे व निर्णायक वनडे मुकाबले में हार्दिक पांड्या एक बार फिर भारतीय टीम का नेतृत्व करते नजर आए। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 200 रनों से मात देते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की। हालांकि, पहले दो वनडे में सस्ते में आउट होने के बाद तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने जमकर बल्ले से आतिशबाजी की।
हार्दिक पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। लेकिन उन्होंने धीमी शुरुआत की थी और पहले 12 रन सिर्फ 24 गेंदों में बनाए थे। मगर एक बार नजर जमने के बाद स्टार ऑलराउंडर ने तेजी से रन बटोरे। हार्दिक ने अपने आखिरी के 58 रन 28 गेंदों में बनाए।
मुकाबले के बाद अपनी शानदार पारी के बारे में बोलते हुए हार्दिक ने कहा कि वनडे क्रिकेट में इस तरह के एप्रोच में विराट कोहली ने उनकी काफी मदद की है। उन्होंने खुलासा किया कि कोहली ने उन्हें 50 ओवर के फार्मेट में मीडिल में अभ्यस्त होने के लिए कुछ समय बिताने की सलाह दी थी।
उनकी सलाह से मुझे वास्तव में काफी मदद मिली- हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने कहा, कुछ दिनों पहले विराट के साथ मेरी बातचीत हुई और जिस तरह का इनपुट उन्होंने मुझे दिया था, उन्होंने मुझमें इतने सालों तक देखा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुझे लगभग सात या आठ साल हो गए हैं और उन्होंने मुझे पहले दिन से ही देखा है। उनकी सलाह से मुझे वास्तव में काफी मदद मिली।
पांड्या ने आगे कहा कि, वह चाहते थे कि मैं क्रीज पर कुछ समय बिताऊं और 50 या गेम को चलाता रहा हूं, क्योंकि हमने बहुत सारे टी-20 मैच खेले हैं और हां, यह बात मेरे दिमाग में रही और मैं बस मौके का इंतजार कर रहा था। मैं वास्तव में उनका भी आभारी हूं कि उन्होंने उस अनुभव को मेरे साथ शेयर किया।
टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या युवा टीम का नेतृत्व करेंगे।
यह भी पढ़ें- ‘हमें लग्जरी नहीं चाहिए’- सुविधाओं को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से नाखुश दिखाई दे रहे हैं हार्दिक पांड्या