(Photo Source: Twitter)
पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलती नजर आएगी। टीम इंडिया इस वक्त कैरेबियाई धरती पर है और उसे टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलनी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा।
इस बीच पहले टेस्ट पहले भारतीय टीम ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला। वहीं प्रैक्टिस सेशन के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल को बाउंड्री की ओर जबरदस्त पुल शॉट मारते देखा जा सकता है। जहां रोहित शर्मा ने डीप फाइन लेग पर फील्डर को क्लीयर किया, वहीं यशस्वी ने पुल लगाते हुए इन फील्ड को क्लीयर किया।
India’s warm up match.
Video Courtesy: Instagram/cricbarbados#IndianCricketTeam pic.twitter.com/ZawSnvYsqt
— Aniket (@anikkkett) July 5, 2023
गायकवाड़-यशस्वी में से कोई एक कर सकता है डेब्यू
बता दें कि WTC फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। भारत दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचकर खिताब जीतने से चूक गई। वहीं सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी फाइनल में फ्लॉप साबित हुए थे और नतीजा रहा कि उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर कर दिया गया।
ऐसे में तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा, इस सवाल का जवाब भारतीय मैनेजमेंट खोज रही है। टीम मैनेजमेंट के पास कुछ विकल्प हैं। वे रुतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं। और इनमें से ही एक बल्लेबाज नंबर-3 पर खेल सकता है।
दूसरी बात ये भी है कि शुभमन गिल को नंबर-3 पर खिलाया जा सकता है और जायसवाल या गायकवाड़ में से किसी एक से पारी की शुरुआत कराई जाए। क्रिकेट जानकारों की राय के मुताबिक गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं।
गिल ने वनडे के साथ-साथ टी-20 प्रारूप में क्रमशः 65.55 और 40.40 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, टेस्ट में गिल का 16 मैचों में औसत 32.89 है और शायद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए वह अपनी क्षमता का दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ENG vs AUS: मार्क वुड की रफ्तारभरी गेंद ने उखाड़ दी उस्मान ख्वाजा की गिल्लियां, वीडियो हुआ वायरल