ENG & WI (Photo Source: Getty Images)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 42वां मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में 20 जून को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर 8 स्टेज के लिए ग्रुप-2 का हिस्सा है। ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड ने ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल में 4 मैचों में दो जीत, 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की की।
वेस्टइंडीज ने ग्रुप-सी में 4 मैचों में चार जीत और 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर जगह बनाकर अपने ग्रुप में टॉप पर रहे। इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में नामिबिया के खिलाफ 41 रनों (DLS नियम) से जीत दर्ज की थी। वहीं वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 104 रनों से हराया था। इस आर्टिकल में हम आज वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI के बारे में बात करेंगे।
इंग्लैंड (ENG)
इंग्लैंड की टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी उतार चढ़ाव देखा है। टीम ने लीग स्टेज के चार मुकाबले में से दो में जीत दर्ज की जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। एक समय तो इंग्लैंड का सुपर 8 में पहुंचना भी बेहद मुश्किल लग रहा था लेकिन अंत में टीम क्वालीफाई करने में कामयाब रही। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका ये मुकाबला काफी कठिन होने वाला है। ऐसे में इस मैच में जॉस बटलर अपनी बेस्ट XI के साथ उतरने की कोशिश करेंगे।
इंग्लैंड (England)
इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
वेस्टइंडीज (WI)
वहीं वेस्टइंडीज की बात करें तो वो उन चुनिंदा टीमों में से हैं जो अब तक अजेय रही है। वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले में अभी तक जीत दर्ज की है। चूंकि ये वर्ल्ड कप उनके होम ग्राउंड पर हो रहा है तो ऐसे में उनके पास एक एडवांटेज है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए उनको हराना इतना आसान नहीं होगा। गेंदबाजी, बल्लेबाजी, फिल्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में विंडीज टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी वो इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज (West Indies)
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती