
WI vs BAN (Photo Source: X)
WI vs BAN, 2nd T20I Match Preview (मैच प्रीव्यू):
वेस्टइंडीज (West Indies) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवरों में 140 पर ऑलआउट हो गई। कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 35 गेंदों में 60 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
Check Here: West Indies vs Bangladesh, 2nd T20I Live Score
WI vs BAN, 2nd T20I Match Details (वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच डिटेल्स):
मैच | वेन्यू | दिन और समय | लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स |
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी20 | अर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन | 18 दिसंबर, सुबह 5ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) | Fan Code App & Website |
WI vs BAN, Head-to-Head Records in T20Is (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच | वेस्टइंडीज ने जीते | बांग्लादेश ने जीते | नो रिजल्ट | टाई |
17 | 09 | 06 | 02 | 00 |
Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
अर्नोस वेल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती हुई नजर आएगी। शुरुआती में नई गेंद से बल्लेबाजों को काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 121 रन है।
Probable Playing XIs (संभावित प्लेइंग 11):
वेस्टइंडीज (West Indies):
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, आंद्रे फ्लेचर (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल, गुडाकेश मोती, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैक्कॉय
बांग्लादेश (Bangladesh):
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास (कप्तान व विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, शमिम हुसैन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, हसन महमूद
Probable Best Batter of the Match (संभावित बेस्ट बल्लेबाज)- रोवमेन पॉवेल
रोवमेन पॉवेल ने पहले टी20 मैच में 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली थी। वह दूसरे टी20 मैच में भी शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं।
Probable Best Bowler of the Match (संभावित बेस्ट गेंदबाज)- अकील होसेन
अकील होसेन ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। वह दूसरे टी20 में भी शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।
WI vs BAN, 2nd T20I Today’s Match Prediction: जो टीम पहले गेंदबाजी करेगी वो मैच जीतेगी
सिनैरियो 1
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 20-30
पहली पारी का स्कोर (BAN)- 130-140
वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की
सिनैरियो 2
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
पावरप्ले स्कोर- 25-35
पहली पारी का स्कोर (WI)- 145-155
बांग्लादेश ने जीत दर्ज की
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।