West Indies vs Bangladesh, 1st T20I (Image Credit- Twitter X)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। तो वहीं 15 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश की युवा टीम ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ, रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से जीत दर्ज की है।
यह पहली बार था जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ, वेस्टइंडीज में किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले से पहले कुल 16 टी20 मैच खेले गए थे। लेकिन यह पहली बार था जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में जीत हासिल की।
🚨 HISTORY AT KINGSTOWN 🚨
BANGLADESH DEFEATED WEST INDIES IN WEST INDIES FOR THE FIRST TIME IN T20I…!!!! pic.twitter.com/AJnhKMGzUd
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2024
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज पहले टी20 मैच का हाल
अर्नोस वेले मैदान किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट में खेले गए इस पहले टी20 मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 147 रन बनाए।
टीम के लिए सौम्य सरकार ने 43, तो जाकेर अली ने 27, मेहदी हसन ने 26 और शमिम हुसैन ने 27 रनों की पारी खेली। कैरेबियाई टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अकील हुसैन और ओबेद मैकाॅय को 2-2 सफलता मिली। इसके अलावा रोस्टन चेज और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट हासिल किया।
दूसरी ओर, जब मेजबान वेस्टइंडीज बांग्लादेश से मिले 148 रनों के छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 19.5 ओवर में 140 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई, और मैच में उसे महज 7 रन से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टीम के लिए कप्तान रोवमैन पाॅवेल ने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों से मदद ना मिलने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
तो वहीं बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मेहदी हसन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। तो हसन महमूद और तस्कीन अहमद को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा तंजिम हसन साकिब और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।