Skip to main content

ताजा खबर

WI v ENG: 2nd T20I: पॉवेल और किंग की जोड़ी ने लगाए 10 छक्के, विंडीज ने इंग्लैंड को 10 रनों से हराया

WI v ENG 2nd T20I पॉवेल और किंग की जोड़ी ने लगाए 10 छक्के विंडीज ने इंग्लैंड को 10 रनों से हराया

WI v ENG (Photo Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 14 दिसंबर को ग्रेनाडा में खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई।

WI v ENG: रोवमन पॉवेल और ब्रैंडन किंग ने की शानदार बल्लेबाजी

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए उनके सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े।

हालांकि इसके बाद इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी की और अगले 11 रन के भीतर विंडीज टीम ने चार विकेट गंवा दिए और एक वक्त टीम का स्कोर 54/4 हो गया था। यहां से विंडीज टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना मुश्किल लग रहा था लेकिन ब्रैंडन किंग एक छोर पर टिके रहे और दूसरे छोर से उन्हें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।

ब्रैंडन किंग और पॉवेल के बीच पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की पार्टनरशिप हुई। ब्रैंडन किंग ने 52 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। वहीं पॉवेल ने 28 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज आदिल रशीद रहे, उन्होंने 11 रन देकर 2 विकेट लिए।

WI v ENG: फिर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया निराश

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान जोस बटलर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिल साल्ट ने 25 और विल जैक्स ने 24 रन बनाकर पारी को संभाला। मिडिल ऑर्डर में सैम करन ने भी 32 गेंद पर 50 रन बनाए। मोईन अली 13 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम अंत में 10 रनों से पीछे रह गई। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें: SA vs IND: सूर्या की तूफानी पारी के बाद कुलदीप की फिरकी में फंसा साउथ अफ्रीका, भारत ने 106 रनों से जीता तीसरा टी20

আরো ताजा खबर

रोहित की बेटी के साथ मिलकर खुद भी बच्चे बन जाते हैं Tilak Varma, आप खुद देख लो क्या कर रहे हैं

(Image Credit- Instagram)युवा बल्लेबाज Tilak Varma कप्तान रोहित शर्मा के काफी खास हैं, साथ ही मैदान पर तिलक का जश्न भी खास होता है और ये जश्न रोहित की क्यूट...

IND vs BAN, 2nd Test: Day 4: भारत ने पहली पारी 285 पर घोषित की, दिन के अंत तक दूसरी पारी में बांग्लादेश का स्कोर 26/2

IND vs BAN (Photo Source: Getty Images)IND vs BAN, 2nd Test: Day 4: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से ग्रीन पार्क, कानपुर में...

RR मैनेजमेंट ने कप्तान Sanju को खास जगह बुलाया है, अचानक लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Sanju Samson (Image Credit- Instagram) ऐसा लग रहा है कि Rajasthan Royals टीम Sanju Samson का साथ नहीं छोड़ने वाली है, ऐसे में ये खिलाड़ी 2025 में भी RR टीम...

IPL रिटेंशन के बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने नई टीम खरीदी, क्रिकेट जगत में पहली बार हुआ ऐसा 

Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी के स्वामित्व वाली जीएमआर ग्रुप ने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली हैंपशायर क्रिकेट क्लब को खरीद लिया है।...