WI v ENG (Photo Source: Getty Images)
कल (12 दिसंबर) दक्षिण अफ्रीका के गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में साउथ अफ्रीका और भारत की टीमें आमने-सामने थी। वहीं दूसरी तरफ एक और टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस में विंडीज टीम और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को 18.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांच मैचों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
WI v ENG: इंग्लैंड के ओपनर्स की शानदार बल्लेबाजी
मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट और जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 77 रनों की साझेदारी की। फिल साल्ट ने 20 गेंद पर धुआंधार 40 रन बनाए और कप्तान जोस बटलर ने भी 31 गेंद में 39 रनों की पारी खेली।
इसके बाद विल जैक्स ने 9 गेंद पर 17 रन बनाए। लोअर मिडिल ऑर्डर में लियम लिविंगस्टोन ने 19 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज की तरफ से आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। रसेल ने सिर्फ 19 रन देकर 3 और जोसेफ ने 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
WI v ENG: आंद्रे रसेल की ऑलराउंड प्रदर्शन ने विंडीज टीम को दिलाई आसान जीत
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कैरेबियाई टीम भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 100 रन के स्कोर तक विंडीज टीम के 4 विकेट गिर गए। ब्रैंडन किंग 22 और काइल मेयर्स ने 35 रन बनाए। शाई होप ने भी 30 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली।
इसके बाद निचले क्रम में कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 15 गेंद पर 31 और आंद्रे रसेल ने 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 19वें ओवर में ही एक आसान जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से रेहान अहमद ने 3 विकेट लिए। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा जहां इंग्लैंड की टीम की कोशिश वापसी करने पर होगी।