Sam-Curran. (Photo Source: X/Twitter)
वेस्टइंडीज ने रविवार, 03 दिसंबर को एंटीगुआ में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड पर चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। शाई होप के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने 326 रन के विशाल लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहले वनडे में लुभावने क्रिकेट एक्शन के अलावा, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन ने अलग चीज के लिए सुर्खियां बटोरी। दरअसल जब सैम बल्लेबाजी करने आए तब दर्शकों की नजरे उनपर टिकी थी। इसकी वजह थी उनके द्वारा लगाया गया काला चश्मा। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल सैम करन तेज धूप के चलते काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
Sunglasses पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे सैम करन
यह पहली बार नहीं है कि सैम करन धूप का चश्मा पहनने के लिए सुर्खियों में आए हैं। आईपीएल के एक मैच के दौरान भी उन्होंने अलग तरह का चश्मा पहना था और तब भी उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। करन 39वें ओवर में इंग्लैंड के स्कोर 232/6 पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 (26) रनों की शानदार पारी खेली।
Sam Curran batting with sunglasses.
In 90’s we saw Brian Lara and specially Jack Russell do it.
Do you guys remember any other cricketer who had glasses on while batting? pic.twitter.com/KcgpaDP4xE— Anirudh Kalra (@CricketKalra) December 3, 2023
हालांकि गेंदबाजी में सैम करन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ने 9.5 ओवर में 98 रन खर्च किए। जो अब वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए है। पहले मैच को वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता। इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में हासिल कर लिया था।
इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेली। होप ने अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। दोनों टीमें बुधवार, 06 दिसंबर को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में दूसरे वनडे में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।