Tom Hartley (Pic Source-Twitter)
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया और पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से युवा स्पिनर टॉम हार्टले ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारत की दूसरी पारी में 62 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए।
टॉम हार्टले के सामने भारतीय खिलाड़ियों की एक ना चली। टॉम हार्टले ने पहले टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट झटके। टॉम हार्टले इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में लंकाशायर की ओर से खेलते हैं।
Who is Tom Hartley? कौन है ये टॉम हार्टली
हार्टले ने कुल 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 40 विकेट लिए हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में 82 टी20 में उनके नाम 68 विकेट हैं। द हंड्रेड के पहले सीजन में टॉम हार्टले ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेला। इसके बाद आयरलैंड दौरे के लिए टॉम हार्टले को इंग्लैंड वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया।
हालांकि टॉम हार्टले का प्रदर्शन वनडे में इतना अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। काउंटी चैंपियनशिप में टॉम हार्टले का बल्लेबाजी में औसत 29 का है और उनका सर्वाधिक स्कोर 73* रन है। तमाम लोगो ने इस युवा स्पिनर की जमकर प्रशंसा की है।
भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले Wisden Cricket Monthly से बात करते हुए टॉम हार्टले ने कहा था कि, ‘भारत की परिस्थिति मेरे लिए काफी कारगर साबित हो सकती है। जिस तरीके से वो लोग गेंदबाजी करते हैं वैसा ही मैं करता हूं इसलिए मुझे घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है। मैं काफी अच्छी गति से और अपनी लंबाई की वजह से काफी अच्छी गेंद फेंक सकता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस टेस्ट सीरीज में मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा।’
फिलहाल इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मुकाबला अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम का प्रदर्शन पहले टेस्ट में काफी निराशाजनक रहा। मेजबान को यह मैच जीतने के लिए 231 रनों की जरूरत थी लेकिन टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई।