BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Who is M Siddharth…? जिन्होंने विराट कोहली के रूप में चटकाया पहला आईपीएल विकेट

M Siddharth & Virat Kohli (Photo Source: IPL Official Website)

आईपीएल 2024 के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का लक्ष्य RCB को दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खेमे में विराट कोहली जैसे एक से बढ़कर एक बल्लेबाज है, जिसके चलते लखनऊ के लिए मुश्किलें थोड़ी ज्यादा थी। लेकिन LSG के गेंदबाजों ने RCB पर पलटवार कर दिया है।

पावरप्ले के अंदर बेंगलुरू टीम ने 3 बड़े विकेट गंवा दिए। RCB को पहला झटका मणिमारन सिद्धार्थ (M Siddharth) ने दिया था, जिन्होंने चेज मास्टर विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। आपको बता दें विराट कोहली का विकेट एम. सिद्धार्थ के आईपीएल करियर का पहला विकेट हैं।

विराट कोहली के रूप में चटकाया पहला आईपीएल विकेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पारी का पहला ओवर मणिमारन सिद्धार्थ (M Siddharth) ने डाला था। पहले ओवर में सिद्धार्थ ने मात्र 3 रन दिया था। स्पेल का दूसरा ओवर डालते हुए एम. सिद्धार्थ थोड़े महंगे साबित हुए थे। फाफ डु प्लेसिस ने दो चौके जड़े थे, और ओवर में कुल 12 रन आए थे। केएल राहुल ने फिर पांचवें ओवर में एम. सिद्धार्थ को गेंद थमाई।

ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका जरूर खाया, लेकिन अगले ही गेंद पर विराट कोहली को आउट कर दिया। विराट कोहली बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात देवदत्त पडिक्कल ने शानदार कैच पकड़ा। और एम. सिद्धार्थ ने विराट कोहली के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट चटकाया।

M Siddharth को LSG ने ऑक्शन में 2.40 करोड़ में खरीदा था

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में मणिमारन सिद्धार्थ को 2.40 करोड़ रूपए में खरीदा था। सिद्धार्थ (M Siddharth) इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं। एम. सिद्धार्थ ने तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था।

घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन पर डालें नजर-

एम. सिद्धार्थ (M Siddharth) ने 2019-20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। जिसके बाद 2019-20 में ही रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। सिद्धार्थ ने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ लिस्ट-ए फॉर्मेट में डेब्यू किया था।

एम. सिद्धार्थ ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अब तक 7 मैचों में 20.22 के औसत और 2.46 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए है। लिस्ट-ए में 17 मैचों में 23.26 के औसत और 4.09 की इकॉनमी से 26 विकेट। और टी20 फॉर्मेट में 7 मैचों में 6.50 की औसत और 4.68 की इकॉनमी से 18 विकेट लिए हैं।

Exit mobile version