BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Who is Jeffrey Vandersay…? जिसने विराट कोहली-रोहित शर्मा को नचाया अपनी स्पिन की धुन पर

Who is Jeffrey Vandersay…? जिसने विराट कोहली-रोहित शर्मा को नचाया अपनी स्पिन की धुन पर

Who is Jeffrey Vandersay…? जिसने विराट कोहली-रोहित शर्मा को नचाया अपनी स्पिन की धुन पर

Jeffrey Vandersay (Photo Source: Getty Images)

Who is Jeffrey Vandersay…? श्रीलंका और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच कोलंबो में रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की।

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन फिर श्रीलंकाई स्पिनर जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) ने अपने स्पिन के जाल में भारत के टॉप और मिडिल ऑर्डर को फंसा लिया।

जेफरी वेंडरसे ने रोहित शर्मा (64), शुभमन गिल (35), विराट कोहली (14), शिवम दुबे (0), श्रेयस अय्यर (7) और केएल राहुल (0) का विकेट चटकाया। शानदार गेंदबाजी के चलते जेफरी वेंडरसे सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। आइए आपको इस ऑर्टिकल के माध्यम से जेफरी वेंडरसे के बारे में बताते हैं।

Who is Jeffrey Vandersay…? 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

श्रीलंकाई स्पिनर गेंदबाज जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) 34 साल के हैं, उन्होंने जुलाई 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वेंडरसे ने टी20 वर्ल्ड कप 2016 में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह लसिथ मलिंगा के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से जुड़े थे, उन्होंने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में 11 रन देकर एक विकेट लिया था।

वहीं इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ भी जेफरी वेंडरसे का प्रदर्शन अच्छा था। वेंडरसे ने अब तक श्रीलंका के लिए 37 मैच खेले हैं, जिसमें एक टेस्ट, 22 वनडे और 14 टी20 मैच शामिल है।

श्रीलंका बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के चलते कर दिया था सस्पेंड

आपको बता दें एक समय पर वेंडरसे की तुलना रंगना हेराथ से की जाती थी। विवादों ने वेंडरसे को करियर को काफी ज्यादा प्रभावित किया है। दिसंबर 2018 में वह एसीसी इमर्जिंग एशिया कप के लिए श्रीलंका टीम का हिस्सा था। लेकिन प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने के चलते श्रीलंका बोर्ड ने उन्हें वापस घर भेज दिया था। वेंडरसे को फिर एक साल के लिए सस्पेंड किया गया और उन पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में जेफरी वेंडरसे के प्रदर्शन पर डालें नजर-

जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) ने अब तक 22 वनडे मैच खेला हैं, जिसमें उन्होंने 26.52 के औसत और 5.47 की इकॉनमी से 33 विकेट लिए हैं। वहीं 14 टी20 मैचों में 56.43 के औसत 8.01 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं। जेफरी ने अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है जिसमें उन्होंने 34.0 के औसत और 6.8 की इकॉनमी से 2 विकेट लिए हैं।

Exit mobile version