Himanshu Singh (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही जल्द दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सामना करने वाली है। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया क्रिकेट से दूर है। भारत आखिरी बार अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलती हुई नजर आई थी। हालांकि, अब भारतीय मैनेजमेंट बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले 13 से 18 सितंबर के बीच चेन्नई में एक कैंप आयोजित करने वाला है।
तो ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले युवा स्पिनर हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) को इस कैंप के लिए चेन्नई बुलाया गया है। तो वहीं हिमांशु की गेंदबाजी से अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी काफी प्रभावित हुई है, जिसकी वजह से वो इस कैंप के लिए खास तौर पर चेन्नई बुलाए गए हैं।
अश्विन जैसी है हिमांशु में समानता
बता दें कि 21 साल के हिमांशु सिंह की शक्ल ना सिर्फ भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से काफी मिलती-जुलती है, बल्कि उनका गेंदबाजी एक्शन भी अश्विन की तरह ही है। इसी वजह से उन्हें भारत के बल्लेबाजों के लिए बांग्लादेश के स्पिन अटैक से पार पाने में मदद करने के लिए, कैंप में शामिल किया गया है। तो वहीं इससे पहले हिमांशु सिंह अनंतपुर और बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के ‘इमर्जिंग प्लेयर’ कैंप का भी हिस्सा थे।
बीसीसीआई सोर्स ने दी जानकारी
हाल में ही बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- अजीत अगरकर और उनकी सेलेक्शन कमिटी पिछले कुछ समय से हिमांशु सिंह से प्रभावित है और उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं। वह काफी लंबा (छह फुट चार इंच) है और उसका गेंदबाजी एक्शन अश्विन जैसा ही है।
Mumbai off Spinner Himanshu Singh asked to join India camp in Chennai..
-The camp will be held from Sept 13-18
-He is tall (six foot four inches) and has an action similar to that of Ashwin
-Ajit Agarkar (India’s chief selector) and his co-selectors have been impressed with… pic.twitter.com/KcNnnbnDHM— Sports Zone (@rohit_balyan) September 9, 2024