Ashutosh Sharma (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2024 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया। 32 वर्षीय शशांक सिंह (Shashank Singh) और 25 वर्षीय आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की धमाकेदार पारियों की बदौलत पंजाब ने गुजरात के खिलाफ 200 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की। दोनों ने अपनी इन ताबड़तोड़ पारियों से पंजाब फैन्स के दिल में अलग जगह बना ली है।
आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) जब बल्लेबाजी करने आए तो उस समय पंजाब का स्कोर 15.3 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन था। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आशुतोष ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया और मात्र 17 गेंदों में 31 रन जड़कर पंजाब को जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया। ऐसा लग रहा था कि वह शशांक सिंह के साथ मिलकर टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दर्शन नालकंडे को अपना विकेट दे बैठे।
Who is Ashutosh Sharma? (कौन है आशुतोष शर्मा)
इसके बाद रही-सही कसर शशांक ने पूरी कर दी और पंजाब को बड़ी जीत दिलाई। भारतीय फैन्स काफी उत्साहित थे, आखिर कौन है ये आशुतोष शर्मा, जिसने पूरा मैच पलट कर रख दिया। बता दें कि आशुतोष शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली 2023 ट्रॉफी के दौरान सुर्खियां बटोरीं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने रेलवे के लिए खेलते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
शर्मा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 11 गेंदों में अर्धशतक बनाया और 2007 में युवराज सिंह के 12 गेंदों में अर्धशतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की चर्चाएं होने लगीं। पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर नजर बनाए रखा था और 20 लाख रुपये के प्राइस पर खरीदा ।
बता दें कि आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अब तक रेलवे के लिए चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 268 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं टी-20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 15 मैच खेले हैं और 84 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 419 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197.64 का रहा है।
अगर आगे भी फ्रेंचाइजी ने दो गुमनाम सितारों पर भरोसा दिखाया तो वे भविष्य में पंजाब किंग्स को कई मैच जिता सकते हैं। ऐसे खिलाड़ियों को मंच देने के लिए पंजाब के स्काउटिंग नेटवर्क की भी सराहना की जानी चाहिए। अब देखना है कि क्या आशुतोष शर्मा आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रख पाएंगे या नहीं।