Skip to main content

ताजा खबर

What is Stop Clock Rule? इस नियम को लाकर ICC ने उड़ा दी है कप्तानों की नींद

(Photo Source: X/Twitter)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में स्टॉप क्लॉक नियम को लागू करने का फैसला किया है। बता दें कि ICC ने इस प्रणाली को दिसंबर 2023 में टेस्ट के आधार पर पेश किया था, लेकिन अभी के हालात को देखते हुए अब इसे पूरी तरह से लागू किए जाने की संभावना है। इसका उपयोग आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी किया जाएगा, जो 1 जून से शुरू होने वाला है।

What is Stop Clock Rule? इस नियम को लेकर सभी जानकारी

यह नियम टीमों को खेल की गति बनाए रखने में मदद करेगा। गेंदबाजी करने वाली टीम को एक ओवर के बाद दूसरा ओवर शुरू करने और ओवरों के बीच आवश्यक बदलाव करने के लिए 60 सेकंड का समय मिलेगा। फिर उल्टी गिनती शून्य होने से पहले गेंदबाजी टीम को अपना ओवर शुरू करना होगा। अगर टीम ऐसा नहीं कर पाती है, तो उस पर पेनल्टी लग जाएगी।

थर्ड अंपायर टाइमर पर कड़ी नजर रखेंगे, क्योंकि वही स्टॉप वॉच शुरू करेंगे। कोई भी टीम अगर 60 सेकंड के भीतर ओवर शुरू करने नाकाम रहती है तो मैदानी अंपायर टीम को दो बार चेतावनी देंगे, फिर तीसरी बार 5 रन की पेनल्टी लगेगी।

वहीं स्टॉप वॉच को लागू करने का फैसला अंपायर्स पर रहेगा, जिसमें वह यह भी देखेंगे कि कहीं बल्लेबाजों की वजह से तो ओवर शुरू करने में देरी हो रही या फिर डीआरएस की वजह से। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार स्टॉप क्लॉक नियम का परीक्षण अप्रैल 2024 में समाप्त होने वाला था, लेकिन आईसीसी अधिकारी इसकी प्रगति से खुश हैं उन्होंने इसे टी-20 के साथ वनडे में भी स्थायी तौर पर लागू करने का फैसला किया है।

वहीं पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान नामित किए जाने के कारण, बीसीसीआई टूर्नामेंट में भाग लेने से इनकार कर सकता है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस मामले को आईसीसी के पास ले जाने की संभावना थी, लेकिन अभी तक टूर्नामेंट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है।

আরো ताजा खबर

Yashasvi Jaiswal: 15वें टेस्ट में ही जायसवाल ने की हेड कोच गंभीर की बराबरी, लिस्ट में सहवाग टॉप पर

Yashasvi Jaiswal Record (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच...

Brett Lee से मिलकर बच्चे की तरह खुश हुए Jasprit Bumrah, कॉपी करने लगे उनका ही एक्शन

Jasprit Bumrah And Brett Lee (Image Credit- Instagram)Jasprit Bumrah और Yashasvi Jaiswal ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दमदार कमबैक करवाया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी...

इधर 22 गज पर शतक पूरा हुआ, उधर Yashasvi Jaiswal ने दर्शकों की तरफ किए कुछ इशारे

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)Yashasvi Jaiswal के आगे ऑस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज पूरी तरह फेल हो गए हैं, जहां पर्थ में इस युवा बल्लेबाज का पराक्रम देखने को मिला।वहीं शानदार...

Yashasvi Jaiswal के फैन हुए पुजारा, बता डाला युवा बल्लेबाज को दूसरा सहवाग

(Image Credit- Instagram)BGT के पहले ही मैच में Yashasvi Jaiswal ने खुद को साबित करते हुए शतक ठोक दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनका नाम तेजी से Trend...