West Indies vs India. (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। वेस्टइंडीज टीम ने इस T20I सीरीज में टीम इंडिया को पहले दो मैचों में मात देकर घरेलू सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और ODI सीरीज तो जीत ली, लेकिन T20I सीरीज में उनके लिए चीजें मुश्किल नजर आ रही है, क्योंकि मेजबान टीम लगातार मेहमान टीम पर भारी पड़ रही है। इस बीच, भारत और वेस्टइंडीज दोनों के खिलाड़ियों ने दूसरे T20I मैच में कुछ अहम रिकॉर्ड बनाए हैं।
यहां देखिए वेस्टइंडीज बनाम भारत दूसरे T20I मैच के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े और रिकॉर्ड:
50- सूर्यकुमार यादव ने अपना 50वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।
524 – निकोलस पूरन अब भारत के खिलाफ सबसे अधिक T20I रन (524) बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। निकोलस पूरन ने ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के 500 रनों के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
2 – तिलक वर्मा 20 वर्ष 271 दिन की उम्र में T20I क्रिकेट में रोहित शर्मा के बाद अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर बने। रोहित शर्मा ने साल 2007 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 साल और 43 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।
18.82 – संजू सैमसन 18 T20I पारियों में 18.82 की खराब औसत से सिर्फ एक अर्धशतक के साथ केवल 320 रन बना पाए हैं।
1 – वेस्टइंडीज ने साल 2016 के बाद पहली बार भारत को लगातार T20I मैचों में हराया।
5 – निकोलस पूरन के नाम अब T20I क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50+ स्कोर (5) हैं। जोस बटलर, कॉलिन मुनरो और क्विंटन डी कॉक सभी चार 50+ स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
73 – हार्दिक पांड्या T20I क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट (73) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक पांड्या ने जसप्रित बुमराह (70) और आर अश्विन (72) को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। युजवेंद्र चहल (95) और भुवनेश्वर कुमार (90) इस समय T20I क्रिकेट में भारत के लिए क्रमशः पहले और दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
101 – अल्जारी जोसेफ ने T20I क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए।
3 – युजवेंद्र चहल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शिमरोन हेटमायर को सर्वाधिक बार तीन बार आउट किया है। रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई और राशिद खान ने हेटमायर को दो-दो बार आउट किया है।
110.00 – गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में निकोलस पूरन ने 4 पारियों में 110.00 की शानदार औसत और तीन अर्धशतकों के साथ 220 रन बनाए हैं।