BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WBBL 2023: Charli Knott ने शेन वाॅर्न की तरह गेंद फेंककर Sophia Dunkley को दिखाया पवेलियन का रास्ता, देखें वीडियो

#image_title

Brisbane Heat Women vs Melbourne Stars Women (Image Credit- Twitter)

19 अक्टूबर से शुरू हुए महिला बिग बैश लीग 2023 के सीजन में क्रिकेट फैंस को कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। तो वहीं इस दौरान शानदार बल्लेबाजी के साथ कुछ गेंदबाजी भी देखने को मिली है।

दूसरी ओर, इसी बेहतरीन गेंदबाजी का उदाहरण आज 27 अक्टूबर को मेलबर्न स्टार्स बनाम ब्रिसबेन हीट मैच में देखने को मिला है। बता दें कि इस मैच में ब्रिसबेन हीट की खिलाड़ी चार्ली नाॅट (Charli Knott) ने एक शानदार गेंद फेंक विराधी टीम की ओपनर बल्लेबाज सोफिया डंकली (Sophia Dunkley) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

देखें Charli Knott द्वारा महिला बिग बैश लीग में फेंकी गई ये वायरल गेंद

How about that turn 😮

Charli Knott is having a fair match! #WBBL09 pic.twitter.com/gg3HTNRA54

— Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) October 27, 2023

तो वहीं चार्ली नाॅट द्वारा फेंकी गई इस गेंद को देखकर कई क्रिकेट फैंस इस गेंद की तुलना शेन वाॅर्न द्वारा फेंकी गई बाॅल ऑफ सेंचुरी से भी करने लगे। खैर, आपको इस गेंद को देखकर क्या लगता है आप अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं।

Brisbane Heat Women बनाम Melbourne Stars Women, WBBL 2023, मैच 13 का हाल:

दूसरी ओर, इस मैच हाल बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। टीम की ओर से जाॅर्जिया वूल ने 48 और चार्ली नाॅट ने 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

तो वहीं जब मेलबर्न स्टार्स ब्रिसबेन हीट से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई और मैच को 13 रनों से गंवा दिया। स्टार्स के लिए अलाइस कैप्सी ने 52 बनाए तो किम गार्थ 45* रन बनाकर नाबाद रही, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं।

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: ‘टोफू से लेकर डिम सम्स’ ये है वर्ल्ड कप में Virat Kohli की शानदार डाइट जिससे रहते हैं वे सुपरफिट

Exit mobile version