BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WBBL 2023: मेलबर्न स्टार्स से बचकर रहना बाकी टीमें, इंग्लैंड की इस धाकड़ बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने किया साइन

WBBL 2023: मेलबर्न स्टार्स से बचकर रहना बाकी टीमें, इंग्लैंड की इस धाकड़ बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने किया साइन

#image_title

Sophia Dunkley (Photo by Jan Kruger-IDI/IDI via Getty Images)

महिला बिग बैश लीग के आगामी सत्र में मेलबर्न स्टार्स ने इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाज सोफिया डंकले को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें, सोफिया डंकले उन 6 क्रिकेटर्स में शामिल है जिन्होंने विदेशी ड्राफ्ट में भाग लिए बिना टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है।

सोफिया डंकले के मेलबर्न स्टार्स से जुड़ने के बाद टीम अब और भी मजबूत हो गई है। तमाम फैंस भी इस बात से खुश है कि सोफिया डंकले आगामी सीजन में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलती हुई नजर आएगी।

बता दें, इंग्लिश कोच जोनाथन बैटी की कोचिंग में सोफिया डंकले मेलबर्न स्टार्स से जुड़ेंगी। इससे पहले मेलबर्न स्टार्स ने एलिस कैप्सी और मैया बाउचर को अपनी टीम में शामिल किया था। अब आगामी संस्करण में सोफिया डंकले को फ्रेंचाइजी ने साइन कर अपनी टीम को और भी मजबूत कर दिया है।

यह भी पढ़े: शाकिब अल हसन ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, मैच के बाद जमकर निकाला गुस्सा

सोफिया डंकले के अलावा सूजी बेट्स सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी जबकि लिजेल ली वापस होबार्ट हरिकेनस से जुड़ेंगी। इसके साथ ही और भी खिलाड़ियों को इस शानदार टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जा सकता है।

मी जोन्स को पर्थ स्कॉरचर्स ने किया साइन

रिपोर्ट के मुताबिक बेहतरीन खिलाड़ी एमी जोन्स आगामी सत्र में पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगी। उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट को मेलबर्न रेनेगेड्स ने साइन किया है। मिग्नन डु प्रीज़ ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी। महिला बिग बैश लीग टूर्नामेंट इस बार पहले से और भी ज्यादा बेहतर होने वाला है।

कई बड़े खिलाड़ियों को पहली बार इस बेहतरीन टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा। तमाम फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि यह सभी खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए। डंकले ने इंग्लैंड की ओर से अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब आगामी टूर्नामेंट में भी वो अपने इसी अच्छे फॉर्म को जारी रखना चाहेंगी।

Exit mobile version