Amanda-Jade Wellington (Pic Source-Twitter)
महिला बिग बैश लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 2 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच में खेला गया था। इस मैच को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने नाम किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बता दें, ब्रिसबेन हीट को आखिरी 3 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी। इसके बाद हीट की ओर से Mikayla Hinkley ने छक्का जड़ा। इसके बाद ब्रिसबेन हीट को 2 गेंदों में 5 रन बनाने थे। Mikayla Hinkley ने इसके बाद की गेंद को काफी अच्छी तरह से खेला जो हवा में काफी ऊपर तक गई। हालांकि लॉन्ग ऑफ में खड़ी जेम्मा बार्सबी ने गेंद को काफी अच्छी तरह से पकड़ा और इस तरह एडिलेड टीम को एक और सफलता मिली।
यह ओवर एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से अमांडा-जेड वेलिंगटन ने फेंका था। अमांडा-जेड वेलिंगटन ने खुलासा किया कि उनका दिल रुक गया था और वो यही दुआ कर रही थी कि बार्सबी इस कैच को पूरा करें।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक अमांडा-जेड वेलिंगटन ने कहा कि, ‘मेरा दिल रुक गया था। मैंने देखा कि जेम्मा कैच के नीचे है और बाउंड्री लाइन उनसे सिर्फ दो मीटर पीछे है। मैं सिर्फ यही कह रही थी कि काश वो इस कैच को पकड़ ले। जब उन्होंने यह कैच पकड़ा तब मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मैच से पहले भी मैंने कई बार आखिरी ओवर काफी अच्छा फेंका है और सुपर ओवर में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है।’
अमांडा-जेड वेलिंगटन की एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तान ने भी जमकर प्रशंसा की
एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तान ताहिला मैक्ग्रा ने कहा कि अमांडा अंतिम ओवर फेंकने के लिए पूरी तरह से तैयार थी। उन्होंने पिछले संस्करण में भी ऐसा ही कुछ किया था लेकिन पिछली बार परिस्थिति कुछ अलग थी। सिडनी सिक्सर्स को आखिरी ओवर में 23 रनों की जरूरत थी।
ताहिला मैक्ग्रा ने कहा कि, ‘उनकी आंखों में एक अलग ही दृश्य था। वेलिंगटन को पता था कि उन्हें क्या करना है। उन्होंने ऐसा ही कुछ पिछले साल भी किया था।’