
Rahul Dravid (Photo Source: X)
Rahul Dravid Bowling Video: इस साल जून में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इसके बाद बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बने। भारतीय टीम से दूर होने के बाद भी राहुल द्रविड़ इन दिनों काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। ओलंपिक के दौरान वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वो पेरिस गए थे, वहीं कुछ दिनों पहले TNPL (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) का फाइनल देखने चेपौक पहुंचे थे।
इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड स्टाफ संग क्रिकेट खेल रहे हैं। वीडियो में द्रविड़ को गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। साथ ही खिलाड़ियों के अलावा आसपास फैंस की भीड़ है। सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Rahul Dravid playing cricket with the Ground Staffs of NCA. 🌟 pic.twitter.com/y2tXJKGNbW
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2024
IPL 2025 में कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं Rahul Dravid
बताते चलें कि भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का अगला कदम क्या होगा इस पर लगातार अटकलों का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ किसी आईपीएल टीम की कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन इस खबर को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि, द्रविड़ ने 2021 में टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। उनका पहला विदेशी दौरा उस देश में था, जहां भारत ने कभी भी कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती था। हाल ही में जब द्रविड़ से पूछा गया कि भारतीय टीम के कोच रहते हुए, उनके लिए सबसे मुश्किल समय कौन सा था तो उन्होंने अपने पहले साउथ अफ़्रीका दौरे के बारे में बात की।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

