Deepti Sharma (Image Credit- Twitter X)
वुमेंस के द हंड्रेड टूर्नामेंट के फाइनल में लंदन स्पिरिट ने वेल्श फायर को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। लंदन स्पिरिट की इस जीत की हीरो रही भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा। जब लंदन स्पिरिट को आखिरी तीन गेंदों पर चार रनों की दरकार थी, तब दीप्ति ने आक्रामक रूख अपनाते हुए हेली मैथ्यूज की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का लगाया।
द हंड्रेड के फाइनल में दीप्ति शर्मा ने लगाया विनिंग शॉट
उनका यह बेबाक अंदाज देख डग आउट में बैठीं लंदन स्पिरिट टीम की अन्य खिलाड़ी हैरान रह गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वेल्श फायर ने इस मैच में लंदन स्पिरिट को जीत के लिए 116 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम ने दीप्ति शर्मा के छक्के के दम पर 2 गेंदें और 4 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया। दीप्ति ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली।
With 4️⃣ runs needed and 3️⃣ balls left, Deepti Sharma hits a 6️⃣ to WIN it! 😳#TheHundred https://t.co/u57MSy7ga0 pic.twitter.com/i46RTvWFG1
— The Hundred (@thehundred) August 18, 2024
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्श फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 115 रन बोर्ड पर लगाए थे। जेस जोनासेन 54 रनों के साथ टीम की टॉप स्कोरर रही थीं। उनके अलावा कोई भी बैटर 25 रन का आंकड़ा नहीं पार कर पाईं। अंत में जैसे तैसे उनकी टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
इस स्कोर का पीछा करते हुए लंदन स्पिरिट को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, मगर ओपनर जॉर्जिया रेडमेयने (34) एक छोर पर डटी रही। 89वीं गेंद पर 104 के स्कोर पर जब वह आउट हुईं तो कुछ देर के लिए जरूर लंदन स्पिरिट की सांसे बढ़ गई थी, मगर अंत में दीप्ति ने 16 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। दीप्ति ने अपनी पारी में एकमात्र विनिंग सिक्स के रूप में बाउंड्री बटोरी थी। जॉर्जिया रेडमेयने को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Dipti Sharma Match Winning Six
Unbelievable scenes! 😱
Check out the London Spirit dugout as they watched the ball go high into the air and sail over the boundary for 6️⃣ to win #TheHundred! 🤩 pic.twitter.com/2r3W9bG2dX
— The Hundred (@thehundred) August 18, 2024