Kapil Sharma & Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 में भारतीय युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने अब तक तीनों मैचों में जीत दर्ज की है, टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस बीच श्रेयस अय्यर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा Netflix के द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे।
दोनों खिलाड़ियों ने अपनी मौजूदगी से शो में समां बांध दिया था, रोहित-अय्यर ने खिलाड़ियों को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार को लेकर भी बात की। शो में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपना एक खास टैलेंट भी सबको दिखाया। श्रेयस अय्यर ने शो में एक जादू दिखाया, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
Shreyas Iyer ने दिखाया कुछ ऐसा जादू
सोशल मीडिया पर इस वक्त श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का जादू दिखाने वाला वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में श्रेयस अय्यर पहले कपिल शर्मा को ताश की गड्डियों में से एक ताश का पत्ता निकालने के लिए कहते हैं। कपिल फिर फैंस और अर्चना पूरन सिंह को वो पत्ता दिखाते हैं, वो पत्ता लाल पान का इक्का होता है।
श्रेयस अय्यर फिर कपिल शर्मा को पत्तों को shuffle करने के लिए कहते हैं। फिर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कोई एक नाम लेने के लिए बोलते हैं, जिस पर कपिल शर्मा अर्चना का नाम लेते हैं। श्रेयस अय्यर जिसके बाद नाम की स्पेलिंग (ARCHANA) के हिसाब से 7 पत्ते निकालते हैं।
श्रेयस फिर कपिल को स्पेलिंग के हिसाब से पत्ते टेबल पर रखने के लिए बोलते हैं। जिसके बाद बाद जब आखिरी स्पेलिंग (A) वाला पत्ता कपिल उठाते हैं तो वो वही लाल पान का इक्का होता है, जो कपिल ने शुरूआत में चुना था। यह देखकर अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा और वहां मौजूद सभी दर्शक हैरान रह जाते हैं।
यहां देखें श्रेयस अय्यर के मैजिक का वो वीडियो-
Shreyas Iyer- Full time Cricketer, Part time Magician😅 #CricketTwitter📷 pic.twitter.com/YEnw1A5mIc
— Parth Patil (@parthhpatil) April 6, 2024