Aairah & Mohammad Shami. (Photo Source: Instagram)
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपनी बेटी आईरा शमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में शमी की नन्हीं बेटी ‘वंदे मातरम्’ गानें पर देशभक्ति डांस करते हुए नजर आ रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। वीडियो में आईरा हरा, सफेद और केशरिया रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं।
मोहम्मद शमी की बेटी Aairah Shami ने किया खूबसूरत डांस
सोशल मीडिया पर जो भी इस वक्त शमी के बेटी का ये वीडियो देख रहा है वो उनकी खूब तारीफ कर रहा है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ”वंदे मातरम्”
View this post on Instagram
A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)
आपको बता दें कि, तलाक होने के बाद अब मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां अलग-अलग रहते हैं। वही शमी की की बेटी अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है। लेकिन शमी अपनी बेटी और पत्नी का पूरा खर्चा उठाते हैं।
कहां हैं भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी?
वहीं अगर भारतीय तेज गेंदबाज की बात करें तो मोहम्मद शमी को पहले टखने में चोट लगी थी और तब से वह क्रिकेट से दूर हैं। सफल सर्जरी के बाद वह पिछले कुछ महीनों से रिहैब में हैं। हालांकि उन्हें नेशनल टीम में वापसी से पहले मैच फिटनेस साबित करने के लिए आगामी दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया था, लेकिन भारतीय बोर्ड बीसीसीआई ने शायद उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए पर्याप्त समय देने का फैसला किया।
फिलहाल, शमी ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, जहां वह मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कोचों के साथ काम कर रहे हैं। विशेष रूप से, तेज गेंदबाज घरेलू मैदान पर अपनी वापसी के लिए बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी।