Mohammad Shami (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में CEAT Cricket Rating Awards सेरेमनी अटैंड करने पहुंचे थे। शमी ने “वनडे बॉलर ऑफ द ईयर” का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। इसी बीच मोहम्मद शमी का अवॉर्ड सेरेमनी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने शमी से अपने भाई के साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए अनुरोध किया, जिसे शमी ने मान लिया। शमी के इस व्यवहार पर फैंस प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें मोहम्मद शमी का वो वीडियो-
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
शमी अपने नए लुक से भी बटोर रहे सुर्खियां
मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर नए हेयरकट की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। अपने नए लुक से शमी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि उन्होंने कुछ वक्त पहले ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था और अब उनके सिर पर काफी घने बाल आ चुके हैं।
Mohammad Shami in new looks. ⚡ pic.twitter.com/ChJSHUc8hY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 22, 2024
रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं शमी
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए पिछला मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेला था। टूर्नामेंट के बाद शमी को टखने में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। शमी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
तेज गेंदबाज इस वक्त एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। फिजियो और ट्रैनर्स उनके साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ताकि अक्टूबर तक शमी 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर पाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए आ सकते हैं नजर
मोहम्मद शमी को दलीप ट्रॉफी के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि वह रणजी ट्रॉफी में कम से कम एक मैच खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट शमी को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सीरीज में आराम देना चाहेगी।
बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। शमी इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।