Michael Finan (Photo Source: X/Twitter)
क्रिकेट की दुनिया में अक्सर हमें कुछ न कुछ अजीबोगरीब शॉट देखने को मिलते रहते हैं, जिसे देखकर फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ी दंग रह जाते हैं। हाल ही में एक अजीबोगरीब और जानलेवा शॉट एक इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।
इंग्लैंड के खिलाड़ी माइकल फिनान ने खेला कुछ ऐसा शॉट
इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 2024 का 21वां मैच Derbyshire और Northamptonshire के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी के दौरान Derbyshire कप्तान डेविड लॉयड द्वारा डाले गए 129वें ओवर में Northamptonshire के बल्लेबाज माइकल फिनान ने बल्ला जोर से घूमाते हुए बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की।
लेकिन गेंद सीधा स्टंप्स से टकरा गई, वहीं बल्ला माइकल फिनान के हाथ से छूट गया और दूर जाकर गिरा। मैदान में मौजूद खिलाड़ियों को बल्ले से चोट भी लग सकती थी, लेकिन अच्छी बात यह है कि मैच के दौरान ऐसी कोई भी घटना नहीं घटी है।
O
One of the more bizarre dismissals you’ll see today… #WeAreDerbyshire pic.twitter.com/6md0jHvIkS
— Derbyshire CCC (@DerbyshireCCC) May 19, 2024
जानें Derbyshire और Northamptonshire मैच का हाल
वहीं बात Derbyshire और Northamptonshire के बीच खेले जा रहे मैच की करें तो नॉर्थम्पटनशायर के कप्तान ल्यूक प्रोकटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम ने पहली पारी में Rob Keogh (109) के शतक और जस्टिन ब्रॉड के 75 रन के चलते 10 विकेट के नुकसान पर 422 रन बोर्ड पर लगाए थे।
डर्बीशायर पहली पारी में 362 रनों पर ऑलआउट हो गई। ब्रूक गेस्ट ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली। वहीं नॉर्थम्टनशायर के लिए बेन सेंडरसन ने 5 विकेट लिया था। चौथे दिन के खेल में अब तक नॉर्थम्टनशायर ने 3 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए हैं, टीम 303 रनों से आगे चल रही है।