R Ashwin (Photo Source: X)
18 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 2024 एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेला। दिग्गज गेंदबाज को गाबा टेस्ट के प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी।
अश्विन के संन्यास के बाद फैंस और दिग्गज खिलाड़ी दुखी है, क्योंकि एक युग का अंत हो चुका है। इस बीच, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर अश्विन से जुड़ा एक खास वीडियो साझा किया है।
सपोर्ट स्टाफ को अश्विन ने सीखाई गेंदबाजी
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रविचंद्रन अश्विन एक-एक कर सभी सपोर्ट स्टाफ के सदस्य को गेंदबाजी कैसे करनी है यह बताते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा भी है।
यहां देखें वीडियो-
The countless battles on the field are memorable ❤️
But it’s also moments like these that Ashwin will reminisce from his international career 😃👌
Check out @ashwinravi99 supporting his beloved support staff 🫶#TeamIndia | #ThankYouAshwin pic.twitter.com/OepvPpbMSc
— BCCI (@BCCI) December 19, 2024
अश्विन के संन्यास को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर का क्या कहना है?
अश्विन के संन्यास को लेकर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर सवालों के घेरे में हैं। इस बीच, गेंदबाज के रिटारमेंट को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा,
“आपको एक युवा गेंदबाज से मॉर्डन क्रिकेट के दिग्गज के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है जिसे मैं दुनिया के लिए भी नहीं बदलूंगा! मुझे पता है कि आने वाली जनरेशन कहेंगीं कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी कमी खलेगी भाई!”
The privilege of seeing you grow from a young bowler to a legend of modern cricket is something that I wouldn’t trade for the world! I know that generations of bowlers to come will say that I became a bowler coz of Ashwin! U will be missed brother! ❤️ @ashwinravi99 pic.twitter.com/fuATAjE8aw
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 18, 2024
इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन के प्रदर्शन पर डालें नजर-
अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 25.76 की औसत से 3503 रन बनाए हैं और 2.84 की इकॉनमी से 537 विकेट लिए हैं। वनडे में उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और 4.93 की इकॉनमी से 156 विकेट लिए। वहीं, टी20 में 26.29 के औसत से 184 रन बनाए हैं और 6.91 की इकॉनमी से 72 विकेट लिए।