BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WATCH: लाबुशेन का कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने गाबा के फैंस को किए ऐसे इशारे, वीडियो वायरल

Virat Kohli (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले दिन मात्र 13.2 ओवरों का खेल ही हो पाया था। दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले सेशन में शानदार खेल दिखाते हुए तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

विराट कोहली मैदान में अपने बेबाक और एनिमेटेड रवैये के लिए जाने जाते हैं, जिसकी एक और झलक मार्नस लाबुशेन के विकेट गिरने के बाद देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट कोहली ने गाबा के फैंस को कराया चुप

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 34वां ओवर नितीश कुमार रेड्डी ने डाला था। पहली गेंद पर तीन रन भागकर स्टीव स्मिथ ने स्ट्राइक मार्नस लाबुशेन को दिया था। दूसरी गेंद को लाबुशेन ने बड़ी जोर से खेला, आउटसाइड एज लगा और दूसरी स्लिप पर तैनात विराट कोहली ने एक शानदार कैच पकड़ा। भारत को इस विकेट की बहुत ज्यादा जरूरत थी, क्योंकि बड़ी साझेदारी पनपती हुई नजर आ रही थी। लाबुशेन का कैच पकड़ने के बाद कोहली ने गाबा के फैंस को चुप रहने का इशारा किया।

यहां देखें वीडियो-

India’s man with the golden arm! 😍

Nitish Kumar Reddy breaks a flourishing partnership as Marnus Labuschagne departs! 👏#AUSvINDOnStar 👉 3rd Test, Day 2, LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/p6wNCCZuTp

— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2024

बता दें, 33वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ जोरदार अपील की थी, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसी ओवर के दौरान सिराज ने बेल्स की अदला-बदली की थी, लेकिन फिर जब सिराज वापस से बॉलिंग एंड पर गए तो लाबुशेन ने फिर से बेल्स बदल दीं थी। लाबुशेन के विकेट के लिए शायद सिराज का बेल्स बदलने वाला टोटका काम कर गया, क्योंकि अगले ही ओवर में खिलाड़ी पवेलियन लौट गए।

ट्रैविस हेड ने ठोका अर्धशतक

मैच की बात करें तो, ट्रैविस हेड एक बार फिर भारत की नाक में दम करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने 71 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, यह उनके टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक है।

Exit mobile version