BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

WATCH: चहल ने दिखाया अपना स्पिन का जादू, दूसरे देश में जाकर खेला रेड बॉल क्रिकेट, लिया पांच विकेट हॉल

WATCH चहल ने दिखाया अपना स्पिन का जादू दूसरे देश में जाकर खेला रेड बॉल क्रिकेट लिया पांच विकेट हॉल

WATCH चहल ने दिखाया अपना स्पिन का जादू दूसरे देश में जाकर खेला रेड बॉल क्रिकेट लिया पांच विकेट हॉल

Yuzvendra Chahal (Photo Source: X)

स्टार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को डर्बीशायर के खिलाफ चल रहे काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन II मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए, चहल ने डर्बीशायर की बल्लेबाजी लाइनअप को तहश-नहश कर दिया और शानदार पांच विकेट हॉल लिए। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस फिर से उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग करने लगे हैं।

चहल ने डर्बीशर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशर के लिए 45 रन देकर पांच विकेट लिए। भारत के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट गेंदबाज ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए। चहल ने तीसरी बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच विकेट चटकाए हैं। चहल के लिए काउंटी क्रिकेट का यह सत्र शानदार रहा है।

युजवेंद्र चहल के लिए काउंटी का यह सीजन रहा शानदार

नॉर्थम्पटनशर ने जारी मैच की पहली पारी में 219 रन बनाए। इसके बाद चहल और रॉब केओघ (65 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बदौलत डर्बीशर को 61.3 ओवर में 165 रन पर आउट कर दिया। चहल ने इस दौरान वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, जैक चैपल, एलेक्स थॉमसन और जैक मॉर्ले को पवेलियन भेजा। चहल की टीम के साथी पृथ्वी शॉ का इस काउंटी सत्र में खराब प्रदर्शन जारी है। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में चार और दो रन बनाए। शॉ अपनी पिछली तीन प्रथम श्रेणी पारियों में भी 50 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए हैं।

इससे पहले चहल ने पिछले महीने वनडे कप में पूर्व काउंटी टीम केंट स्पिटफायर्स के खिलाफ भी पांच विकेट लिए थे। उन्होंने केंट के बल्लेबाजी लाइन अप को तोड़ कर रख दिया था और अपने 10 ओवर में 14 रन देकर पांच विकेट झटके। चहल ने जेडिन डेनली (22), एकांश सिंह (10), ग्रांट स्टेवार्ट (01), बेयर्स स्वानेपोएल (01) और नाथन गिलक्रिस्ट (06) के विकेट चटकाए। केंट 35.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी, जिसके बाद नार्थम्पटनशर ने 9 विकेट से जीत हासिल की।

चहल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 72 वनडे और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दोनों ही प्रारूपों में 217 विकेट झटके। उन्हें आज तक टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला। चहल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला।

Exit mobile version