Washington Sundar And Gill (Image Credit- Instagram)
न्यूजीलैंड के खिलाफ Washington Sundar ने कमाल का प्रदर्शन किया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनसे एक बार फिर धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद है। इस बीच सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, इन तस्वीरों को लेकर गिल ने इस खिलाड़ी की एक कमेंट के जरिए चुटकी लेने की कोशिश की है।
मेगा ऑक्शन में किसने खरीदा Washington Sundar को?
हाल ही में IPL 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें कई खिलाड़ियों पर पैसों की तरह पानी बहाया गया। वहीं ऑक्शन से पहले SRH टीम ने Washington Sundar को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद इस खिलाड़ी को गुजरात टीम ने अपने नाम किया और गुजरात ने सुंदर के लिए 3 करोड़ से ज्यादा की रकम दी है।
Washington Sundar को नया नाम दिया है शुभमन गिल ने
*हाल ही में स्पिनर Washington Sundar ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी।
*पोस्ट में सुंदर की खुद की तस्वीरों के अलावा मैदान और खाने की तस्वीरें थी।
*शुभमन गिल ने पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर लिखा-Influenzaaaaaa।
*तो शार्दुल ठाकुर ने भी जोर से हंसने वाली इमोजी डाली है कमेंट बॉक्स में।
शुभमन गिल ने Washington Sundar के इस पोस्ट पर कमेंट किया
A post shared by Washington Sundar (@washisundar555)
गुजरात टीम में आने के बाद सुंदर का पहला रिएक्शन
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वो पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर आई है। इस खबर के तहत शुभमन गिल ने नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है, ऐसे में वो दूसरा टेस्ट मैच खेल सकते हैं और साथ ही रोहित का भी दूसरा टेस्ट मैच खेलना पक्का है और देखना अहम होगा की कौन टीम से बाहर होता है। वैसे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा और ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा।