BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Wahab Riaz को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

#image_title

NOTTINGHAM, ENGLAND – JUNE 03: Wahab Riaz of Pakistan celebrates the wicket of Jonny Bairstow of England during the Group Stage match of the ICC Cricket World Cup 2019 between Pakistan and England at Trent Bridge on June 03, 2019 in Nottingham, England. (Photo by Laurence Griffiths/Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि बोर्ड ने आज 17 नवंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि रियाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर होंगे।

तो वहीं रियाज पीसीबी में इंजमाम उल हक की जगह लेंगे, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान टीम में खिलाड़ियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों के बीच इस्तीफा दे दिया था। दूसरी ओर, वहाब रियाज अब सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का चयन करते हुए नजर आएंगे।

Former Pakistan fast bowler Wahab Riaz has been appointed as the chief selector of the national men’s selection committee.

Read more ➡️ https://t.co/3uhDwHUhIB pic.twitter.com/567fXkwQOa

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 17, 2023

गौरतलब है कि वहाब रियाज ने साल 2008 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। रियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1200 रन बनाने के अलावा 237 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सफल गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने तीन वर्ल्ड कप में कुल 35 विकेट अपने नाम किए थे।

Wahab Riaz का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी मिलने के बाद एक प्रेस रिलीज के माध्यम से वहाब रियाज ने कहा- मैं नेशनल टीम का चीफ सेलेक्टर बनाए जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। और मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने पर मैं पीसीबी मैनेजमेंट और अध्यक्ष जका अशरफ के प्रति अपना आभार जताता हूं। पूर्व खिलाड़ियों को क्रिकेट के मामलों में शामिल करना काफी सराहनीय है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरीन के लिए काम करने के लिए तैयार हूं।

Wahab Riaz opens up about his appointment as chief selector and outlines his priorities in this role 🎙️🏏

More details ➡️ https://t.co/3uhDwHUhIB pic.twitter.com/qfuv0Y9Bdm

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 17, 2023

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: वर्ल्ड कप फाइनल में Team India के सबसे बड़े दुश्मन को मिली अंपायरिंग की जिम्मेदारी

Exit mobile version