Vitality Blast 2024 (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट में नो बाॅल गेंदबाजी की गलती की वजह से होती है। बहुत ही कम बार देखा गया है कि नो बाॅल किसी और वजह से हो। सामान्य तौर पर अगर गेंदबाज क्रीज लाइन से आगे से गेंद फेंकता है, तो यह नो बाॅल होती है। इसके अलावा अगर गेंदबाज स्ट्राइक पर मौजूद खिलाड़ी की कमर से ऊपर की गेंद फेंकता है, तो यह नो बाॅल होती है।
लेकिन जारी विटालिटी ब्लास्ट के तीसरे क्वार्टर फाइनल में एक अजीब तरह की नो बाॅल देखने को मिली है। बता दें कि यह नो बाॅल विकेटकीपर की वजह से हुई है, जिसकी वजह से गेंदबाज सैफ जायब (Saif Zaib) को विकेट नहीं मिल पाया।
गौरतलब है कि विटालिटी ब्लास्ट का तीसरा क्वार्टर फाइनल 5 सितंबर को काउंटी ग्राउंड नाॅर्थम्पटन में Northamptonshire और Somerset के बीच खेला गया। समरसेट के खिलाफ अपना तीसरा ओवर फेंकने आए Saif Zaib ने स्ट्राइक पर मौजूद टाॅम कोहलर कैडमोर को फ्लाइट देते हुए गेंद फेंकी, और इस गेंद को खेलते हुए कैडमोर पूरी तरह से बीट हो जाते हैं।
इस दौरान विकेट के पीछे मौजूद Lewis McManus तेजी से गेंद को कलेक्ट करते हुए स्टंप अपील करते हैं। इस दौरान फैसला तीसरे अंपायर के पास जाता है, लेकिन रिव्यू के दौरान तीसरे अंपायर David Millns ने पाया कि विकेटकीपर ने गेंद को स्टंप लाइन के आगे से पकड़ा है।
इसके बाद उन्होंने ऑनफील्ड अंपायर को नो बाॅल काॅल के लिए कहा। तो वहीं अंपायर के इस फैसले के बाद विकेटकीपर काफी निराश होते हैं। क्योंकि एक तो उन्हें स्टंपिंग का विकेट नहीं मिला और ऊपर से गेंद नो बाॅल भी हो गई। दूसरी ओर, इस स्टंपिंग से बचने के बाद कैडमोर ने 43 गेंदों में 63 गेंदों की शानदार पारी खेली और टीम की 17 रनों से जीत में अहम भूमिका निभाई।
A No Ball in the Vitality Blast because the wicketkeeper’s gloves were in front of the stumps. 😲pic.twitter.com/bYvAtQ2pQv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2024
जाने क्या कहता है इससे संबंधित नियम
खेल के नियमों को नियंत्रित करने वाली संस्था मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 27.3 के अनुसार, स्टंप करने वाले को स्टंप की लाइन के सामने खड़ा नहीं होना चाहिए, या उनके शरीर का कोई हिस्सा या दस्ताने स्टंप से आगे नहीं होने चाहिए। जब गेंदबाज गेंद डालता है। यदि विकेटकीपर ऐसा करता है और इससे खेल प्रभावित होता है, तो अंपायर इसे नो बॉल करार दे सकता है।