Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli IPL Playoffs stats: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) को आज, बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट के ‘Eliminator’ में आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से भिड़ते हुए अपनी लय हासिल करने की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। इस मैच में जीतने वाली टीम दूसरे ‘क्वालीफायर’ में प्रवेश करेगी और हारने वाली टीम की चुनौती खत्म हो जाएगी। ऐसे में यह दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाला मैच होने वाला है।
इस साल के आईपीएल में राजस्थान की टीम ने जोरदार शुरुआत की थी। राजस्थान की टीम एक समय टॉप 2 टीमों में थी। हालांकि, लगातार चार हार और कोलकाता के खिलाफ आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द होने के कारण राजस्थान तीसरे स्थान पर खिसक गया। इसलिए अब उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार दो मुकाबले जीतने होंगे।
दूसरी ओर, RCB है जो सीजन के बीच में अंक तालिका में सबसे नीचे थी, लेकिन 8 मैचों के बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया। शुरुआती आठ मैचों में से सात में हार के बाद RCB की टीम ने अगले छह मैच जीते। RCB ने मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर ‘प्ले-ऑफ’ में अपनी जगह पक्की की है। इसलिए अब राजस्थान के सामने इन्हें रोकने की चुनौती होगी।
विराट कोहली से हैं उम्मीदें
विराट कोहली ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए 14 मैचों में 708 रन बनाए हैं। वह फिलहाल बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में RCB को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन RR vs RCB मैच से पहले एक विराट कोहली के ऐसे डरावने वाले आंकड़ें सामने आए हैं जिसने RCB फैंस की चिंता बढ़ा दी है।
RCB की टीम ने अभी तक IPL इतिहास में 14 बार प्लेऑफ का मुकाबला खेला है जिसमें उन्हें सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल की है और बाकी सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही आपको बता दें कि, इन मैचों के दौरान विराट कोहली का रिकॉर्ड ज्यादा बढ़िया नहीं रहा है।
Virat Kohli IPL Playoffs Batting stats (विराट कोहली का आईपीएल प्लेऑफ में बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स)
IPL Playoffs: Virat Kohli Batting Average (आईपीएल प्लेऑफ: विराट कोहली बल्लेबाजी/बैटिंग औसत)
विराट कोहली ने अभी तक RCB के लिए आईपीएल के 14 प्लेऑफ मैच खेले हैं। इन 14 मैचों में कोहली का औसत महज 25.66 का ही रहा है।
IPL Playoffs: Virat Kohli Batting Strike rate (आईपीएल प्लेऑफ में विराट कोहली का बल्लेबाजी/बैटिंग स्ट्राइक रेट )
बल्लेबाजी औसत के बाद विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह भी कुछ खास नहीं रहा है। कोहली 120.31 की स्ट्राइक रेट से केवल 308 रन ही बना पाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 70 रन रहा है।
उनके इस रिकॉर्ड को देखते हुए लग रहा है की शायद आज के मैच में भी कोहली के आंकड़ें खराब रहेंगे। RCB फैंस यही चाहेंगे कि वो पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस बार ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।