Virat Kohli and Babar Azam (Image Credit- Twitter)
क्रिकेट जगत में आए दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना देखने को मिलती है। आए दिन क्रिकेट फैंस के बीच यह बहस देखने को मिलती है कि दोनों बल्लेबाजों में से कौन बेहतर खिलाड़ी है।
लेकिन वह इस बार जब विराट कोहली से तुलना को लेकर बाबर आजम से एक सवाल पूछा गया तो वे काफी भड़के हुए नजर आए। बाबर का कहना है कि टीवी पर बैठकर बोलना काफी आसान होता है। गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोलकाता में हैं और 11 नवंबर, शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।
कोहली से तुलना पर भड़के बाबर आजम
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को मैच से पहले आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में जब बाबर आजम से एक रिपोर्टर ने विराट कोहली से तुलना करते हुए सवाल किया तो वह भड़के हुए नजर आए हैं। बता दें कि इस काॅन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने बाबर से पूछा-
जहां तक आपकी कप्तानी की बात है तो क्या आप टीम में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तरह भूमिका नहीं निभा सकते हैं। अपने क्रिकेट करियर को लंबा करे और क्रिकेट पर अधिक ध्यान दे, क्योंकि कभी-कभी लगता है कि इसके (कप्तानी) बोझ से आपके व्यक्तिगत प्रदर्शन को नुकसान पहुंचता है?
इस रिपोर्टर को जबाव देते हुए बाबर कहते हैं- टीवी पर बैठकर मशवरा देना आसान होता है। अगर मशवरा देना है तो नंबर सबके पास ही हैं। मैं पिछले तीन साल से अपनी टीम की कप्तानी कर रहा हूं और मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ। ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैंने विश्व कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा मुझे करना चाहिए था, इसलिए लोग कह रहे हैं कि मैं दबाव में हूं। लेकिन मैं आपको बता दूं कि मैं किसी दबाव में नहीं हूं।
Babar Azam की कप्तानी में पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
तो वहीं जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हम आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो बाबर एंड कंपनी अभी तक खेले गए 8 मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर पाई है। और 8 मैचों बाद 8 अंको के साथ पाॅइंट टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसे भारत World Cup सेमीफाइनल में नहीं खेलना चाहेगा: Steve Harmison