
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद अभी तक टीम इंडिया खराब मौसम के चलते वेस्टइंडीज के बारबडोस में ही फंसी हुई है। मौसम साफ होने के बाद उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जल्द से जल्द स्वदेश लौटे।
तो वहीं इसी बीच इंटरनेट पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में कोहली बारबडोस के किसी बीच पर नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आसानी से देखा जा सकता है कि कोहली एक नन्हें फैन के साथ फोटो खिंचाने के अलावा उसे ऑटोग्राफ भी देते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली की इस वीडियो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें विराट कोहली की इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो
Virat Kohli giving his autograph to a little fan & clicked pictures at Barbados and making them happy.❤️
– Such a beautiful gesture from King Kohli, He is pure soul..!!!! 🐐pic.twitter.com/mDFxQP45bI
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 1, 2024
T20 क्रिकेट को विराट कोहली ने कहा अलविदा
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद रन मशीन के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कहने का फैसला किया है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली 7 विकेट से जीत के बाद, अपने टी20 करियर को एक हाई नोट पर विराम देने का फैसला किया है।
कोहली के टी20 करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो वह इस फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुल दूसरी खिलाड़ी हैं। किंग कोहली ने अपने 15 साल के क्रिकेट करियर में 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से कुल 4188 रन बनाए हैं।
हालांकि, कोहली आईपीएल खेलना जारी रखेंगे। साथ ही अब वह टीम इंडिया की ओर से जुलाई के अंत में श्रीलंका खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज में कोहली बल्ले से कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

