जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से Team India के हर खिलाड़ियों को ऑलराउंडर बनाया जा रहा है। जिसका नजारा दुबई में भी देखने को मिल गया है, जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बल्ला उठाया और नेट्स में अपना दम दिखाया और अब इस इसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है ।
Team India के गेंदबाजों ने नेट्स में की कमाल बल्लेबाजी
Team India के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भारतीय टीम के गेंदबाज नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं, जहां हर्षित राणा से लेकर अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान खिलाड़ियों के बीच जमकर हंसी-मजाक भी हुआ, तो विराट कोहली भी गेंदबाजों को बल्लेबाजी की टिप्स देते हुए दिखे। साथ ही हर्षित राणा ने अभ्यास के दौरान कई सारे कमाल के शॉट्स खेले, आखिर में अक्षर पटेल ने खुद ही अपनी बल्लेबाजी को बेस्ट बता दिया।
ये वीडियो काफी मजेदार है Team India के खिलाड़ियों को
एक नजर डालते हैं टीम की इन नई तस्वीरों पर भी
Team India के कप्तान भी दिखे सही लय में
हाल ही में खबर आई थी कि Team India के कप्तान यानी की रोहित शर्मा अनफिट हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। जहां ICC ने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में रोहित कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए और इस दौरान उन्होंने नेट्स में शमी का सामना किया था। ऐसे में अब हो सकता है कि रोहित आखिरी ग्रुप स्टेज भी खेलते हुए नजर आए और ओपनिंग बल्लेबाजी करे।
जीत के साथ अंत करना चाहेगी टीम इंडिया ग्रुप स्टेज का सफर
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है Team India।
*वहीं अब ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से खेलना है।
*2 मार्च को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से दुबई के मैदान पर ही होगा।
* ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराया था।