(Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli के बयान काफी वायरल होते हैं, लेकिन इस बार विराट का इंटरनेट पर ऐसा बयान सामने आया है। जिसे सुनकर फैन्स हैरान हो गए हैं, साथ ही इस वीडियो में विराट ने शुभमन गिल से लेकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को लेकर बयान दिया है और ये वीडियो हद से ज्यादा वायरल हो रहा है।
क्या है Virat Kohli के इस वीडियो का सच?
जिस वीडियो में Virat Kohli ने गिल और सचिन की बात की है, दरअसल वो एक फर्जी वीडियो है। जिसे AI की मदद से एडिट किया गया है और इसे सुन ऐसा लग रहा है कि विराट ने सच में वो बाते बोली है लेकिन ऐसा नहीं है। इस फर्जी वीडियो में विराट बोलते हुए दिख रहे हैं कि-मैंने जितने खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया है और जैसी परिस्थितियों में रन बनाए हैं, उसे आप शुभमन गिल की एक पारी से नहीं आंक सकते हैं और उसे ऐसा करने में समय लगेगा।
गिल और सचिन के खिलाफ क्या सच में दिया Virat Kohli ने बयान?
*वायरल हुए फर्जी वीडियो में Virat Kohli के काफी बड़े-बड़े बयान सामने आए हैं।
*लोग गिल को अगला कोहली बोलते हैं, लेकिन केवल एक ही विराट कोहली है- विराट।
*गिल की टेक्नीक शानदार है, लेकिन हमें खुद से आगे नहीं बढ़ना चाहिए-कोहली।
*फर्जी वीडियो में विराट ने कहा, क्रिकेट में एक ही भगवान है और वो सिर्फ मैं हूं।
*गिल प्रतिभाशाली हैं, लेकिन प्रतिभा दिखाने और स्टार बनने के बीच बड़ा अंतर है।
Virat Kohli का ये फर्जी वीडियो हो रहा है वायरल
AI is Dangerous pic.twitter.com/njUvwiwc4t
— Cricketopia (@CricketopiaCom) August 27, 2024
फिर से जुड़ा कोहली का नाम नवीन-उल-हक से
हाल ही में CPL की टीम Barbados Royals ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें तेज गेंदबाज Naveen-ul-Haq नजर आ रहे थे। जहां इस वीडियो में नवीन को विराट कोहली से जुड़ी चीजें दिखाई जा रही थी, साथ ही विराट के वीडियो से लेकर जर्सी नंबर तक नवीन देख परेशान होने की एक्टिंग कर रहे थे। वहीं इस वीडियो के आखिर में नवीन ने कहा- बस करो यार, अब तो कुछ नया तलाश करो।
नवीन-उल-हक का ये वीडियो किया जा रहा है काफी पसंद
A post shared by Barbados Royals (@barbadosroyals)