Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
फैन्स के बीच Virat Kohli की दीवानगी कैसी है, ये हर कोई जानता है। जिस मैदान पर कोहली खेलने जाते हैं, वहां उनके साथ लोग सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने की पूरी कोशिश करते हैं। दूसरी ओर कोहली कुछ दिनों से अपने फेवरेट मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे और वहां भी उन्होंने फैन्स को खूब ऑटोग्राफ दिए।
कीवी टीम के खिलाफ बल्ला चलाना ही होगा
जी हां, न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli को बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन कर के दिखाना ही होगा, जिसका कारण है बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज में उनका बल्ला ना चलना। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और उनका उच्च स्कोर 47 रन ही रहा था। ऐसे में फैन्स को कोहली से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं, इस बार रेड बॉल क्रिकेट में।
लकी फैन्स को मिला Virat Kohli की तरफ से गिफ्ट
*Chinnaswamy Stadium स्टेडियम से Virat Kohli की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*तस्वीरों में विराट फैन्स के बीच नजर आए, साथ ही वो एक फैन को दे रहे थे ऑटोग्राफ।
*वहीं एक फैन को उन्होंने छोटे-छोटे बल्लों पर दिया ऑटोग्राफ, तस्वीर हुई वायरल।
*समय मिलने पर कोहली लेते हैं सभी की साथ तस्वीरें, तो कुछ फैन्स से करते हैं बात भी।
अपने फैन्स के Virat Kohli की तस्वीरें
Virat Kohli gave autographs to the fans at Chinnaswamy Stadium 😍🔥 pic.twitter.com/yGXQG4l6cF
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 15, 2024
यहां के लोकल BOY का क्या कहना है?
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
रोहित शर्मा पर भी होगी सभी की नजर
विराट कोहली की तरह इस बार बल्लेबाजी में सभी की नजर रोहित शर्मा पर भी होगी, हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने भले ही टेस्ट सीरीज जीती थी बांग्लादेश के खिलाफ। लेकिन रोहित उस सीरीज में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, ऐसे में बल्ले से उनको इस बार कीवी टीम के खिलाफ खुद को साबित करना होगा। वैसे टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 टेस्ट मैचों की सीरीज है, उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिर साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जो काफी ज्यादा अहम रहने वाली है।