BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Virat Kohli को लेकर Piyush Chawla ने दिया ऐसा बयान, जिसे सुन Amit Mishra के खड़े हो जाएंगे कान

Virat Kohli को लेकर Piyush Chawla ने दिया ऐसा बयान, जिसे सुन Amit Mishra के खड़े हो जाएंगे कान

Virat Kohli को लेकर Piyush Chawla ने दिया ऐसा बयान, जिसे सुन Amit Mishra के खड़े हो जाएंगे कान

(Pic Source-X)

टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी या पूर्व खिलाड़ी जब भी Virat Kohli को लेकर बयान देता है, तो बयान आग की तरह फैल जाता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है और अब Piyush Chawla ने विराट को लेकर बयान दिया है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। दूसरी ओर ये बयान शायद Amit Mishra का पसंद ना आए, जिन्होंने विराट के बारे में कुछ दिनों पहले बड़ी बात बोल दी थी।

Piyush Chawla ने क्या बोला Virat के लिए?

इस वक्त Piyush Chawla का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कई चीजों को लेकर बात की है। Piyush ने अपने बयान में कहा कि- Virat Kohli के साथ मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है, हमने साथ में काफी क्रिकेट खेली है और सभी का सोचना काफी अलग होता है। ऐसा लगा कि अपने बयान के जरिए चावला ने Amit Mishra पर तंज कसने का काम किया है।

Virat Kohli से जुड़ा किस्सा किया Piyush Chawla ने शेयर

*आज भी मेरी और विराट की अच्छे तरह से मुलाकात होती है- Piyush Chawla
*एशिया कप में विराट ने अच्छा खाना ऑर्डर करने के लिए मुझे बोला था-चावला
*Piyush ने बताया कि विराट से 10-15 साल पहले की तरह बातचीत होती है
*मैं और विराट खाने के शौकीन है, हमने जूनियर क्रिकेट भी साथ खेला है-चावला

Piyush Chawla ने इस वीडियो में की Virat Kohli को लेकर बात

Amit Mishra ने क्या बोला था ऐसा?

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में Amit Mishra में Virat Kohli को लेकर बात की थी, उन्होंने कहा था कि कप्तानी और फेम मिलने के बाद विराट काफी बदल गए थे। अपने बयान में स्पिनर ने कहा था कि- रोहित आज भी वैसे हैं, जैसे वो शुरूआती दिनों में हुआ करते थे। आगे बोलते हुए मिश्रा ने अपनी बात रखते हुए बोला था कि- विराट ने उन्हें ने कभी उनके टीम में भविष्य को लेकर साफ तस्वीर नहीं दिखाई थी और कभी भी कोई सही जवाब नहीं दिया था।

अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करता ये खिलाड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)

Exit mobile version