Virat Kohli and Sanjay Manjrekar (Image Credit- Twitter)
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। तो वहीं वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर हैं, और इसके साथ ही अटकलों का दौर शुरू हो चुका है कि सीनियर खिलाड़ियों का खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में क्या भविष्य है।
साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं, तो वही पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का चुना अभी तक एक बड़ा सवाल है।
दूसरी ओर, अब कोहली को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है। मांजरेकर का मानना है कि विराट को दिखाना होगा कि वह इस फाॅर्मेट में युवाओं से बेहतर हैं और उन्हें आईपीएल में खुद को साबित करना होगा।
Virat Kohli को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर कहा- विराट कोहली को दिखाना होगा कि वह वर्तमान में खेल रहे युवाओं की तुलना में बेहतर विकल्प हैं। साथ ही देखना होगा कि बल्लेबाज और कप्तान के रूप में रोहित शर्मा बनाम टी20 बल्लेबाज और कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या।
साथ ही मांजेरकर ने भारत के आईसीसी टूर्नामेंट के नाॅकआउट मैचों में जीत हासिल ना कर पाने को लेकर कहा- कौन जानता है कि क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता कि कल क्या होने वाला है, लेकिन मेरा मानना है कि वर्ल्ड कप में टीम का विजन एकदम आसान होना चाहिए।
हमने बहुत सारे वर्ल्ड कप खेले हैं, लेकिन उन्हें जीत नहीं सके हैं। शायद हम वर्ल्ड कप के आखिरी मैचों में थोड़ा अलग क्रिकेट खेल रहे हैं। जब चीजें आपके हाथ से निकल रही है तो आपको चीजों को बस सरल करने की जरूरत है। वर्ल्ड कप में फाॅर्म के आधार पर टीम चुनें।