Rajkumar Sharma And Virat (Image Credit- Instagram)
एक तरफ सभी फैन्स टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने का जश्न मना रहे थे, तभी Virat Kohli ने टी20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। जो फैन्स जीत का जश्न मना रहे थे, वो अचानक गम में डूब गए थे और अब कोहली के बचपन के कोच यानी की राजकुमार शर्मा का भी इसे लेकर रिएक्शन सामने आया है।
आखिरी मुकाबले में रहे Virat Kohli मैन ऑफ द मैच
पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे थे, लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेल टीम के लिए बहुत बड़ा काम किया था। जिसके बाद Virat Kohli को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, इस अवॉर्ड को लेने के बाद ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
Virat Kohli के कोच की संन्यास को लेकर क्या है सोच?
*विराट के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने पर आया उनके कोच का बयान।
*Rajkumar Sharma बोले- विराट ने बड़े स्टेज पर प्रारूप को अलविदा कहा है।
*विराट के फैसले की प्रशंसा करता हूं, वो टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा फोकस करेंगे- शर्मा।
*साथ ही राजकुमार शर्मा ने टीम इंडिया और BCCI को वर्ल्ड कप जीतने पर दी बधाई।
इस वीडियो में Virat Kohli के कोच ने दिया है बड़ा बयान
.@imVkohli‘s coach, Rajkumar Sharma, shared his opinion on the Indian batter’s retirement and how it could affect him in the long run 👀
Congratulating the players and the board, Rajkumar also said that ending on a high note like Kohli is very impressive 👏 pic.twitter.com/dLJG1mKlr3
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 1, 2024
खिताब जीतने के बाद कोहली का ये वीडियो हुआ था वायरल
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
अब विराट का WTC खिताब जीतना बाकी है बस
विराट कोहली अपने करियर में कई सारी अहम ट्रॉफी जीते है, जब भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीता था तब कोहली टीम इंडिया का हिस्सा थे। वहीं 2013 की Champions Trophy जीतने वाली टीम में भी कोहली थे, अब वो टी20 वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं। ऐसे में अब कोहली का WTC का खिताब जीतना बाकी रह गया है, टीम इंडिया ने दो बार WTC फाइनल खेला है लेकिन दोनों बार भारत के खाते में हार आई है। एक बार भारत न्यूजीलैंड से फाइनल हारा था, तो दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया से।