BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Virat Kohli की बल्लेबाजी पर Haris Rauf का बड़ा बयान, कहा- मैं कोहली के खिलाफ मैच…….

#image_title

Haris Rauf And Virat Kohl (Photo Source: Twitter)

वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीम भारत दौरे पर है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत पहुंच चुकी है और अभ्यास मैच खेल रही है। वहीं इस बीच पाक टीम के खिलाड़ी हारिस राउफ ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रया दी है।

दरअसल राउफ ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले नेट में कई भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे। उन्होंने कोहली के खिलाफ किए गेंदबाजी और उससे जुड़े अनुभव को लेकर बातचीत की। राउफ का कहना था कि, नेट में भी कोहली का फोकस और शॉट सिलेक्शन देखकर यह समझ आया कि आखिर उन्हें दुनिया का  बेहतरीन बल्लेबाज क्यों कहा जाता है।

कोहली अच्छी तरह से जानते थे कि बॉल उनके बैट के किस हिस्से पर जाकर लगेगी- हारिस राउफ

बता दें  ESPNcricinfo’s documentary में हारिस राउफ (Haris Rauf) ने कहा कि, जब मैं टीम इंडिया के लिए नेट बॉलर था और विराट कोहली को बॉलिंग कर रहा था तो मुझे यह महसूस हुआ कि, कोहली अच्छी तरह से जानते थे कि बॉल उनके बैट के किस हिस्से पर जाकर लगेगी। वह बहुत ही फोकस थे जो बताता है कि अपनी एकाग्रता में वह कितने मजबूत हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, नेट में प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी जब मैं एक नेट गेंदबाज ही था, तब भी मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे मैं कोहली के खिलाफ मैच खेल रहा हूं। दरअसल उनका गजब का कण्ट्रोल और तेजी ने मुझे यह अहसास करा दिया कि आखिर इस खेल में उनका इतना सम्मान क्यों है?

बता दें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आगामी विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और पाक अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा।

यहां पढ़ें: हैदराबाद पहुंचते ही David Warner ने शेयर किया Biryani के लिए अपना प्यार, वायरल हुई तस्वीर

Exit mobile version