BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

Virat Kohli के इस जेस्चर ने जीता सभी का दिल, Shakib Al Hasan को दिखा एक प्यारा गिफ्ट

Virat Kohli के इस जेस्चर ने जीता सभी का दिल Shakib Al Hasan को दिखा एक प्यारा गिफ्ट

Virat Kohli के इस जेस्चर ने जीता सभी का दिल Shakib Al Hasan को दिखा एक प्यारा गिफ्ट

Virat Kohli And Shakib Al Hasan (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया से खेलते हुए Virat Kohli के बल्ले से रन निकले या निकले, उनका क्रेज फैन्स के अलावा विरोधी टीम के खिलाड़ियों के बीच भी बना रहता है। तो दूसरी ओर खुद कोहली का भी विराट दिल है, जो समय-समय पर देखने को मिल जाता है। ऐसे ही कुछ इस बार भी हुआ है और विराट की कुछ तस्वीरें टेस्ट सीरीज के बाद सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने के साथ-साथ पसंद भी की जा रही है।

कैसी बल्लेबाजी की Virat Kohli ने इस सीरीज में?

वहीं Virat Kohli के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज बल्ले से ज्यादा खास नहीं रही, जहां वो इस सीरीज में कोई बड़ा स्कोर अपने नाम नहीं कर पाए। पहले मैच में विराट ने 6 रन और 17 रन बनाए थे, तो कानपुर टेस्ट यानी की दूसरे मैच में उनके बल्ले से पहली पारी में 47 रन निकले और दूसरी पारी में वो 29 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब कुछ दिनों के ब्रेक के बाद कोहली फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

Virat Kohli ने Shakib Al Hasan को दिया खास गिफ्ट

*कानपुर टेस्ट मैच खत्म होने के बाद Virat Kohli ने किया काफी प्यारा काम।
*जहां विराट ने Shakib Al Hasan को गिफ्ट किया अपना एक शानदार बल्ला।
*जिसके बाद कोहली और Shakib Al Hasan के बीच काफी देर तक हुई बात।
*Shakib टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का संकेत दे चुके हैं, इसलिए कोहली ने दिया खास गिफ्ट।

Shakib Al Hasan के साथ Virat Kohli की तस्वीरें

विराट कोहली के बल्ले के साथ Shakib Al Hasan

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli Fan Page (@wrognxvirat)

नहीं लग रहा था की मैच का नतीजा आएगा

जी हां, किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि कानपुर टेस्ट का नतीजा निकल पाएगा, जिसक कारण था वहां हुई बारिश। जहां पहले दिन आधा खेल हो पाया था, उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया। लेकिन चौथे दिन जैसे ही खेल शुरू हुआ, रोहित की टीम ने पूरी बाजी पलट दी और 5वें दिन टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर ली।

Exit mobile version