(Image Credit- Instagram)
इन दिनों Virat Kohli बार-बार अलीबाग के चक्कर लगा रहे हैं, जिसका कारण है वहां तैयार हो रहा उनका नया Farm House। वहीं अब विराट और अनुष्का के नए Farm House का वीडियो सामने आया है, जो उनके फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है और इसी से जुड़ी एक नई खबर भी सामने आई है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक ही गलती बार-बार कर रहे थे Virat Kohli
जी हां, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Virat Kohli एक ही गलती बार-बार कर के आउट हो रहे थे, जहां पूरे दौरे पर कोहली ने Off Stumps से बाहर जाती हुई गेंदों को छेड़ा था। जिसके कारण वो लगातार आउट हो रहे थे, साथ ही इस दौरे पर कोहली ने सिर्फ एक शतक ठोका था और ऐसे में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वो सिर्फ 190 रन ही बनाए थे। दूसरी ओर विराट रणजी मैच खेलेंगे या नहीं इसेल इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।
बाहर से कुछ ऐसा दिखता है Virat Kohli का नया Farm House
*Virat और अनुष्का के अलीबाग वाले नए Farm House का एक वीडियो आया सामने।
*वीडियो में Farm House की नजर आई एंट्री, जहां गेट पर लगाई गई है फूलोंं की माला।
*इस दौरान थोड़ा बहुत काम होते हुए आया नजर, जल्द हो सकता है वहां गृह प्रवेश।
*करोड़ों की रकम खर्च की गई है Farm House पर, फैन्स को है बाकी तस्वीरों का इंतजार।
Virat Kohli के Farm House का ये वीडियो आया सामने
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
हाल ही में वायरल हुआ विराट के एक क्रेजी फैन का वीडियो
दूसरी ओर Virat Kohli ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से फेल साबित हुए थे, लेकिन उसके बाद भी फैन्स कोहली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में विराट के एक क्रेजी फैन का वीडियो वायरल हुआ है, इस क्रेजी फैन ने महाकुंभ में विराट के लिए डुबकी लगाई थी। उससे पहले इस फैन ने बोला था कि- महादेव से प्रार्थना है कोहली को उसका टेस्ट पीक वापस दिला दे और इस चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कम से कम 5-6 शतक लगा दे। साथ ही अब इंटरनेट पर उस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है।
आप भी देखो क्रेजी फैन का वीडियो
A Blessing we all want to see come true ❤️ pic.twitter.com/oC19248kXk
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 15, 2025